​ARIES Recruitment 2023: आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ऑब्जर्वेशनल साइंसेज (ARIES) ने एक  भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके मुताबिक इंस्टीट्यूट में इंजीनियर असिस्टेंट सहित अन्य पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट aries.res.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार को 28 फरवरी से पहले भर्ती के लिए अप्लाई करना होगा. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं.


इस भर्ती अभियान के माध्यम से 16 रिक्ति पद को भरा जाएगा. जिनमें दो रिक्तियां इंजीनियरिंग सहायक के पद के लिए हैं. 3 रिक्तियां जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स) के लिए निर्धारित की गई हैं. इसके अलावा  ये अभियान जूनियर साइंटिफिक अस्सिटेंट, मल्टी टास्किंग स्टाफ टेक्निकल, इंजीनियरिंग असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल, पर्सनल असिस्टेंट, जूनियर ऑफिसर के पद पर भी कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर भर्ती करेगा.


ARIES Recruitment 2023: योग्यता
ये भर्ती अभियान विभिन्न पद पर भर्ती करने के लिए आयोजित किया जा रहा है. शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग तय की गई है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर चेक कर सकते हैं.


ARIES Recruitment 2023: आयु सीमा
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र पदानुसार 25, 27 और 30 साल रखी गई है.


ARIES Recruitment 2023: सैलरी
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को अधिसूचना के अनुसार वेतन दिया जाएगा.


ARIES Recruitment 2023: कैसे करें आवेदन



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ऑब्जर्वेशनल साइंसेज की आधिकारिक वेबसाइट www.aries.res.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर भर्ती से जुड़ लिंक क्लिक करें.

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार की स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा.

  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें.

  • स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

  • स्टेप 6: अब उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें.

  • स्टेप 7: फिर उम्मीदवार भविष्य के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल लें.


यह भी पढ़ें-


​Jobs 2023: सरकारी नौकरी का शानदार मौका, ग्रेजुएट से लेकर पीएचडी पास उम्मीदवार तक कर सकते हैं आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI