Army Dental Corps Recruitment 2022: अगर आप में देश सेवा का जज्बा है, तो ये खबर आपके बेहद काम की है. इंडियन आर्मी (Indian Arm) द्वारा सेना में पुरुष और महिला डेंटल के पदों पर उम्मीदवारों की शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत भर्ती की जाएगी. जिसके लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET- MDS 2022) में शामिल हुए छात्र आवेदन करने के पात्र हैं. इस भर्ती के द्वारा 30 पदों को भरा जाएगा. इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट http://www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए नोटिफिकेशन 15 जुलाई 2022 को जारी किया जाएगा.


ये है रिक्ति विवरण



  • पुरुष - 27 पद.

  • महिला - 3 पद.


आवश्यक शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (Dental Council of India) द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज से कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ बीडीएस/ एमडीएस पास होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार को 31 जुलाई 2022 तक डीसीआई द्वारा एक साल का रोटेटरी इंटर्नशिप पूरा किया होनी चाहिए.


ये कर सकेंगे आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थी को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, एनईईटी (एमडीएस) -2022 में शामिल हुआ होना चाहिए.  उम्मीदवारों को आवेदन के साथ नीट (एमडीएस)-2022 की मार्कशीट/स्कोर कार्ड की कॉपी जमा करनी जरूरी होगी.


आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.


ये है जरूरी तारीखें



  • भारतीय सेना डेंटल कॉर्प्स नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 15 जुलाई 2022.

  • भारतीय सेना डेंटल कॉर्प्स आवेदन की शुरुआत- तारीख जारी नहीं हुई.

  • भारतीय सेना डेंटल कॉर्प्स आवेदन की अंतिम तारीख - 14 अगस्त 2022.


​ITBP Recruitment 2022: आईटीबीपी में होगी सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती, यहां चेक करें डिटेल्स


​CBSE 10th Result 2022: 10वीं क्लास के पास प्रतिशत में आ सकती है कमी! यहां देखें पिछले 5 सालों के आंकड़े


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI