Army Ordnance Corps Recruitment 2020: भारतीय सेना आयुध कोर मुख्यालय दक्षिणी कमान ने ग्रुप सी और ट्रेडमैन सहित 920 के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.  वे उम्मीदवार जो सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं  तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि के 21 दिन बाद तक रहेगी.  ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट@ www.aocrecruitment.gov.in के माध्यम से कर सकते हैं.


कुल रिक्तियों की संख्या- 920 पद

पदों का विवरण

  • ट्रेड्समैन मेट - 561

  • सामग्री सहायक -11

  • लोअर डिवीजन क्लर्क - 110

  • फायरमैन - 61

  • कुक – 05

  • आशुलिपिक ग्रेड 2 - 02

  • सफाईवाला - 26

  • मेसेंजर - 14

  • वाशरमैन – 02

  • माली – 01

  • महिला खोजकर्ता - 4

  • आर्मोरर – 02

  • टेली ऑपरेटर - 2

  • सीएमडी (ओजी) - 2

  • सैडलर – 1

  • फिटर - 1

  • वेंडर - 3

  • नाई – 1

  • टिन और कॉपर स्मिथ - 1

  • वाहन मशीन - 1

  • दर्जी – 1

  • पेंटर एवं डेकोरेटर – 1

  • कारपेंटर & जोइनर - 3

  • इलेक्ट्रीशियन - 2


शैक्षिक योग्यता- अलग- अलग पदों के लिए पृथक –पृथक शैक्षिक योग्यताएं निर्धारित हैं. इसके आधिकारिक विज्ञापन या रोजगार समाचार पत्र देखें.

आयु सीमा:

  • मटेरियल असिस्टेंट और सीएमडी (ओजी) के लिए- न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष

  • अन्य सभी पदों के लिए- न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष


महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन की प्रारम्भिक तिथि - रोजगार समाचार पत्र में विज्ञापन के प्रकाशन से 5 दिन (16 दिसंबर 2019)

आवेदन की अंतिम तिथि - वेब पोर्टल खोलने की तिथि से 21 दिनों के भीतर

 वेतनमान: 5200 से 20000/-रुपये

चयन प्रक्रिया: आवेदक का चयन शारीरिक दक्षता और मापदंड, मेडिकल टेस्ट तथा लिखित परीक्षा के आधार पर होगा.

 

आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें 

ऑनलाइन आवेदन हेतु क्लिक करें 

आधिकारिक अधिसूचना 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI