Army Public School Narangi TGT PGT Recruitment 2020: आर्मी पब्लिक स्कूल नारंगी असम ने पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी और स्पेशल एजुकेटर के 22 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. पात्र और इच्छुक अभ्यर्थियों को इन पदों के लिए अपने आवेदन फॉर्म डाक के माध्यम से भेजना है. आवेदन फॉर्म स्वीकार करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी 2020 है.
रिक्तियों की कुल संख्या : 22 पद
पदों का विवरण
- कंप्यूटर साइंस पीजीटी : 01
- फिजिकल एजुकेशन पीजीटी: 01
- अंग्रेजी टीजीटी : 01
- साइंस टीजीटी: 02
- गणित टीजीटी: 03
- हिन्दी टीजीटी: 02
- संस्कृत टीजीटी: 01
- प्राइमरी टीचर: 08
- म्यूजिक (वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंट) : 01
- लाइब्रेरियन: 01
महत्वपूर्ण तिथियां:
- आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 17 फरवरी 2020
- लिखित परीक्षा की तिथि: 20 फरवरी 2020
- पीजीटी, टीजीटी और स्पेशल टीचर पदों के लिए इंटरव्यू की तिथि: 21 फरवरी 2020
- पीआरटी, म्यूजिक और लाइब्रेरियन के पदों के लिए इंटरव्यू की तिथि: 22 फरवरी 2020
पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता :
- पीजीटी (कंप्यूटर साइंस) के लिए - मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / संस्थान से कंप्यूटर साइंस में एमटेक/कंप्यूटर साइंस में एमएससी/ की डिग्री होनी चाहिए.
- पीजीटी (फिजिकल एजुकेशन) के लिए – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फिजिकल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन या समकक्ष डिग्री.
- टीजीटी (इंग्लिश, साइंस, मैथमेटिक्स, हिंदी, संस्कृत) के लिए – ग्रेजुएट; बीएड और समकक्ष.
- टीजीटी (लाइब्रेरियन) के लिए – मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक +लाइब्रेरी साइंस में डिप्लोमा.
- म्यूजिक के लिए - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से म्यूजिक में एमए या म्यूजिक में बीए (न्यूनतम 2 साल की) के बाद राज्य/केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से म्यूजिक में डिप्लोमा/सर्टिफिकेट.
- पीआरटी के लिए – स्नातक + एलेमेंट्री एजुकेशन के साथ में प्रत्येक में न्यूनतम 50% अंक के साथ दो वर्ष का डिप्लोमा (डीईएड)/बीएड.
- स्पेशल एजुकेटर के लिए – कम्युनिटी बेस्ड रिहैबिलिटेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा के साथ एजुकेशन ऑफ़ चिल्ड्रेन विथ स्पेशल नीड में छह महीने का सर्टिफिकेट कोर्स.
आयु सीमा: इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 40 वर्ष से कम होनी चाहिए. अनुभवी उम्मीदवारों अधिकतम आयु 57 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा.
आवेदन कैसे करें?
निर्धारित प्रारूप पर भरकर आवेदन फॉर्म को निम्न पात्र डाक द्वारा भेजना होगा.
सेवा में,
प्रिंसिपल,
आर्मी पब्लिक स्कूल, नारंगी,
पीओ- सतगांव,
गुवाहाटी, असम
पिन- 781027
आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI