Army Recruitment 2020: मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, चेन्नई के तत्वावधान में सेना भर्ती रैली का आयोजन सेना भर्ती कार्यालय, गुंटूर द्वारा 05 मई 2020 से 17 मई 2020 तक भारतीय विश्वविद्यालय खेल स्टेडियम, कोयंबटूर (तमिलनाडु) में किया जाएगा. जो अभ्यर्थी सैनिक टेक्नीकल नर्सिंग असिस्टेंट के पदों पर भर्ती होकर देश सेवा की चाह रखते हैं वे इस रैली में शामिल होने के लिए अपने रजिस्ट्रेशन करवा लें. इस रैली में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 21 मार्च 2020 से 19 अप्रैल 2020 तक चलेगी. इच्छुक अभ्यर्थी सेना में भर्ती होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.


रिक्तियों की कुल संख्या  - सभी योग्य उम्मीदवार 

पदों का विवरण

  • सैनिक (टेक्नीकल नर्सिंग असिस्टेंट)


पात्रता मापदंड

शैक्षिक योग्यता : अभ्यर्थियों को 10 + 2 / इंटरमीडिएट परीक्षा विज्ञान वर्ग में भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान और अंग्रेजी विषय के साथ न्यूनतम 50% अंकों के साथ और प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए.

आयु सीमा: 1 अक्टूबर 2020 को आवेदक कम से कम 17 वर्ष 6 माह से कम ना हो और 23 वर्ष से अधिक न हो. इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

वेतनमान : आर्मी के रूल्स और रेगुलेशन के अनुसार देय होगा.

आवेदन शुल्क : इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कोई शुल्क देय नहीं है.

चयन प्रक्रिया:  योग्य उम्मीदवारों का चयन डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन, फिजिकल परीक्षण , मेडिकल परीक्षण और लिखित परीक्षा के आधार पर होगा.

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

  • रजिस्ट्रेशन शुरू करने की तिथि21 मार्च 2020

  • रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि19 अप्रैल 2020

  • भर्ती रैली की तिथि5 मई से 17 मई 2020

  • भर्ती रैली का स्थल - भरथरी यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स स्टेडियम, कोयंबटूर (तमिलनाडु)

  • भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि- 20 अप्रैल 2020


आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट @www.joinindianarmy.nic.in को लॉग इन करके अपने रजिस्ट्रेशन करावा लेना चाहिए. रजिस्ट्रेशन करवाने की अंतिम तिथि – 19 अप्रैल 2020 है.

ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें 

ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें  

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI