Army Recruitment 2020: आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस, कोटा ने अजमेर, बारां, बूंदी, भीलवाडा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा और राजसमंद के युवाओं की आर्मी में भर्ती के लिए रैली का आयोजन किया है. ऐसे युवा जो रैली में शामिल होना चाहते हैं वे अपना ऑनलाइन आवेदन लास्ट डेट- 31 अगस्त 2020 तक जरूर सबमिट कर दें.


महत्वपूर्ण तारीख




  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख- 31 अगस्त


पदों का विवरण:




  • सोल्जर जनरल ड्यूटी { SOL GD}

  • सोल्जर टेक्निकल { SOL TECH }

  • सोल्जर क्लर्क / स्टोर कीपर टेक्निकल / इन्वेंटरी मैनेजमेंट { SOL CLK/SKT}

  • सोल्जर ट्रेडमैन 10वीं पास { SOL TDN}

  • सोल्जर ट्रेडमैन 8वीं पास{ SOL TDN}



पात्रता मापदंड:


शैक्षिक योग्यता-




  1. ऐसे अभ्यर्थी जो सोल्जर जनरल ड्यूटी के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें 10वीं कक्षा की परीक्षा कम से कम 45% अंकों के साथ और हर विषय में कम से कम 33% अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है.

  2. ऐसे अभ्यर्थी जो सोल्जर टेक्निकल के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें 12वीं कक्षा की परीक्षा पीसीएम और इंग्लिश विषय के सहित कम से कम 50% अंकों के साथ और हर विषय में कम से कम 40% अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है.

  3. ऐसे अभ्यर्थी जो सोल्जर क्लर्क / स्टोर कीपर टेक्निकल / इन्वेंटरी मैनेजमेंट के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उन्हें 12वीं कक्षा की परीक्षा कम से कम 60% अंकों के साथ और हर विषय में कम से कम 50% अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है.

  4. ऐसे अभ्यर्थी जो सोल्जर ट्रेडमैन के तहत स्टुअर्ड, चैफ, वॉशरमैन, ड्रेसर और सपोर्ट स्टाफ के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें केवल 10वीं की परीक्षा पास होना अनिवार्य है.

  5. ऐसे अभ्यर्थी जो सोल्जर ट्रेडमैन के तहत हाउस कीपर एंड मेस कीपर के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें केवल 8वीं की परीक्षा पास होना अनिवार्य है.



उम्र सीमा- सोल्जर जनरल ड्यूटी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का जन्म 01 अक्टूबर 1999 से 01 अप्रैल 2003 के बीच होना चाहिए. जबकि सोल्जर टेक्निकल /  सोल्जर क्लर्क / स्टोर कीपर टेक्निकल / इन्वेंटरी मैनेजमेंट, सोल्जर ट्रेडमैन 10वीं पास और सोल्जर ट्रेडमैन 8वीं पास के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का जन्म 01 अक्टूबर 1997 से 01 अप्रैल 2003 के बीच होना चाहिए.


सलेक्शन प्रोसेस- पात्र एवं योग्य अभ्यर्थियों का चयन फिजिकल मापदंड + मेडिकल टेस्ट + रिटेन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.


ऐसे करें आवेदन- ऐसे अभ्यर्थी जो रैली में शामिल होना चाहते हैं वे अपना आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही करें.


महत्वपूर्ण लिंक्स- अभ्यर्थी आवेदन से सम्बंधित विशेष जानकारी के लिए आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस, कोटा के ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर विजिट करें.   


ऑफिशियल नोटिफिकेशन {PDF} के लिए क्लिक करें 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI