MP Army Recruitment Rally 2021: आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस भोपाल ने सेना में सिपाही फार्मा व सिपाही डी फार्मा के पदों पर भर्ती लिए भोपाल, बैतूल, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, हरदा, राजगढ़, रायसेन, सीहोर और विदिशा जिलों के युवाओं को भर्ती केलिए आवेदन आमंत्रित किया है. जो कैंडिडेट्स 20 मार्च से शुरू हो रही भर्ती रैली में शामिल होना चाहते हैं वे इसके लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 24 जनवरी 2021 से 05 मार्च 2021 तक करवा सकते हैं. इसके लिए वे joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.


महत्वपूर्ण तारीखें:




  1. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख- 24 जनवरी 2021

  2. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख5 मार्च 2021

  3. एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख6 मार्च 2021

  4. एडमिट कार्ड जारी होने की आखिरी तारीख- 19 मार्च 2021

  5. भर्ती रैली का आयोजन: 20 मार्च से 30 मार्च 2021 तक


भर्ती रैली का आयोजन स्थल: कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम, देवास (मध्यप्रदेश)


नोट: भर्ती रैली का समय और तारीख कैंडिडेट्स को उनके एडमिट कार्ड में मिलेगा. सेना भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, 0:30AM पर रैली स्थल के गेट खुलेंगे और 05:00AM पर गेट बंद कर दिए जाएंगे. इस लिए कैंडिडेट्स को इस समय के अन्दर भर्ती स्थल के अन्दर प्रवेश करने के लिए समय के पहले आना होगा.


आर्मी भर्ती रैली 2021: रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी मापदंड


सिपाही फार्मा के लिए आयुसीमा कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 19 साल और अधिकतम आयु 25 वर्ष साल अर्थात कैंडिडेट्स का  जन्म 1 अक्टूबर 1995 से पहले और 01 अक्टूबर 2001 के बाद न हुआ हो.




शैक्षिक योग्यता कैंडिडेट्स को मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10+2 यानी इंटरमीडिएट परीक्षा पास हो और कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ डी फार्मा का डिप्लोमा भी किया हो. इसके साथ ही राज्य या केंद्र की फार्मा काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना भी जरूरी है.




  • हाईट- 167 सेमी

  • वजन – 50 किग्रा.

  • सीना का फैलाव – 5 सेमी

  • सीना – 77 सेमी


चयन प्रक्रिया: कैंडिडेट्स का चयन दौड़, फिजिकल टेस्ट, माप तौल, मेडिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. मेडिकल टेस्ट फिट होने वाले कैंडिडेट्स को कॉमन लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा. इसके आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी. इस मेरिट लिस्ट के मुताबिक कैंडिडेट्स का चयन होगा.   


ऑफिशियल नोटिस - डायरेक्ट लिंक  


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI