Army Recruitment Rally Rohtak 2020: आर्मी भर्ती कार्यालय रोहतक ने झज्जर,  सोनीपत, पानीपत और रोहतक जिलों के नव युवकों को सेना में भर्ती करने के लिए भर्ती रैली का आयोजन करने का निर्णय लिया है. आर्मी भर्ती कार्यालय रोहतक इस रैली में भर्ती होने वाले इच्छुक नवयुवकों को अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के आमंत्रित करता है. जो इच्छुक अभ्यर्थी सेना में भर्ती होकर देश सेवा की जज्बा रखते हैं वे अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करावा लें. रजिस्ट्रेशन 12 दिसंबर 2019 से प्रारंभ होकर 25 जनवरी 2020 तक चलेगा.


छात्र विशेष रूप से ध्यान रखें कि इस रैली में उन्हीं उम्मीदवारों को भाग लेने का अधिकार मिलेगा जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है.

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होने की तिथि: 12 दिसंबर 2019

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होने की अंतिम तिथि: 25 जनवरी 2020

  • एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: 26 जनवरी 2020

  • आर्मी भर्ती रैली की तिथि: 10 फरवरी 2020 से 20 फरवरी 2020


भर्ती स्थल: राजीव गांधी स्पोर्टस काम्पलेक्स रोहतक

पदों का विवरण

  • सैनिक जनरल ड्यूटी

  • सोल्जर क्लर्क / SKT

  • सैनिक Tdn {सहायक कर्मचारी (ER)}


पात्रता मानदंड

शैक्षिक योग्यता

  • सैनिक जनरल ड्यूटी के लिए- किसी मानयता प्राप्त संस्थान से 45% अंकों के साथ 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण

  • सैनिक क्लर्क / एसकेटी (SKT) के लिए- (i) 10 + 2 / इंटरमीडिएट परीक्षा किसी भी स्ट्रीम (कला, वाणिज्य, विज्ञान) में 60% अंकों के साथ और प्रत्येक विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण. होती है. (ii) कक्षा 12वीं में अंग्रेजी और गणित / लेखा / पुस्तक कीपिंग में 50% होना अनिवार्य है.

  • सैनिक Tdn {सहायक कर्मचारी (ER) के लिए- कक्षा 10वीं पास


शारीरिक मापदंड:

  • सैनिक जनरल ड्यूटी और सैनिक Tdn {सहायक कर्मचारी (ER) के लिए- आवेदक की ऊंचाई 170 cm, वजन 50 Kg. सीना 77 cm + 5 cm का फैलाव होना चाहिए.

  • सैनिक क्लर्क / एसकेटी (SKT) के लिए- आवेदक की ऊंचाई 162 cm, वजन 50 Kg. सीना 77 cm + 5 cm का फैलाव होना चाहिए.


आयु सीमा:

  • सैनिक जनरल ड्यूटी- न्यूनतम 17 ½ वर्ष अधिकतम 21 वर्ष

  • सैनिक क्लर्क / एसकेटी (SKT), सैनिक Tdn {सहायक कर्मचारी (ER) के लिए- न्यूनतम 17 ½ वर्ष अधिकतम 23 वर्ष


चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण, शारीरिक माप, मेडिकल परीक्षण और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा.

आवश्यक दस्तावेज:

  • एडमिट कार्ड

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो-20

  • शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र

  • निवास प्रमाण पत्र

  • जाति प्रमाण पत्र

  • अविवाहित प्रमाण पत्र

  • संबंध प्रमाण पत्र

  • चरित्र प्रमाण पत्र

  • एफिडेविट

  • एकल बैंक खाता

  • पैन कार्ड

  • आधार कार्ड


आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें 

ऑनलाइन आवेदन हेतु क्लिक करें 

आधिकारिक अधिसूचना 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI