Army Recruitment Rally 2021: जुलाई-अगस्त में राजस्थान में होगी सेना भर्ती रैली आयोजित, रजिस्ट्रेशन शुरू
भारतीय सेना 11 जुलाई से 2 अगस्त तक राजस्थान के अजमेर में भर्ती रैली आयोजित करेगी. इस रैली के लिए आवेदन शुरू हो गया है. यह भर्ती रैली 11 जुलाई से 02 अगस्त तक अजमेर जिले के स्टेडियम में होगी. बता दें कि यह भर्ती रैली सैनिक जनरल ड्यूटी, सैनिक टेक्निकल और सैनिक ट्रेडमेन के लिए आयोजित की जाएगी.
![Army Recruitment Rally 2021: जुलाई-अगस्त में राजस्थान में होगी सेना भर्ती रैली आयोजित, रजिस्ट्रेशन शुरू Army Recruitment Rally will be held in Rajasthan in July August registration has started Army Recruitment Rally 2021: जुलाई-अगस्त में राजस्थान में होगी सेना भर्ती रैली आयोजित, रजिस्ट्रेशन शुरू](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2016/12/07074702/indian-army.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय सेना 11 जुलाई से 2 अगस्त तक राजस्थान के अजमेर में भर्ती रैली आयोजित करेगी. इस रैली के लिए आवेदन शुरू हो गया है. उम्मीदवार 27 जून तक जॉइन इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध अप्लाई फॉर्म भर सकते हैं.
भारतीय सेना की ओर से अधिसूचना जारी की गई है. इसमें लिखा गया, "कोई भी उम्मीदवार जो इस आवेदन को जमा नहीं कर पाता है, उसे रैली में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उम्मीदवार को यह पुष्टि करनी होगी कि उनका वर्तमान ऑनलाइन फॉर्म सफलतापूर्वक भरा जा चुका है या नहीं."
इस भर्ती रैली में विभिन्न केटेगरी में सिपाही/सोल्जर पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इन पदों में सोल्जर क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल, सोल्जर टेक्निकल एनए (एएमसी)/एनए (वेट.), सिपाही फार्मा, सोलजर (जनरल ड्यूटी), सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर ट्रेड्समैन (ऑल आर्म्स) 10वीं पास- ड्रेसर, वाशरमैन, शेफ, स्टीवार्ड और टेलर, सोल्जर ट्रेड्समैन (ऑल आर्म्स) 8वीं पास – हाउस कीपर और मेस कीपर और सोल्जर क्लर्क / सोल्जर कीपर टेक्निकल शामिल हैं.
अजमेर में होगा भर्ती रैली का आयोजन
यह भर्ती रैली 11 जुलाई से 02 अगस्त तक अजमेर जिले के स्टेडियम में आयोजित की जाएगी. रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अजमेर के कायद विश्राम स्थली में यह रैली आयोजित की जाएगी. इस भर्ती के लिए अजमेर, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, झालावाड़, कोटा और राजसमंद जिले के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवारों को रजिस्टर्ड ई-मेल पर एडमिट कार्ड भेजा जाएगा. बता दें कि यह भर्ती रैली यह भर्ती सैनिक जनरल ड्यूटी, सैनिक टेक्निकल और सैनिक ट्रेडमेन के लिए आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें :-
Lockdown in UP Extended: योगी सरकार ने लिया फैसला, 24 मई तक राज्य में बढ़ा आंशिक कर्फ्यू
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)