Army Recruitment 2020: आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस-गोरखा रिक्रूटिंग विभाग घूम (दार्जलिंग) ने सेना में सैनिकों के पदों पर भर्ती के लिए एक भर्ती रैली का आयोजन करने जा रहा है. इस भर्ती के लिए योग्य होनहार और युवा लड़कों से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदन आमंत्रित किया  गया है. जो युवा लड़के 10वीं पास हैं वे जल्द ही अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 13 मार्च 2020 से 26 अप्रैल 2020 तक चलेगी. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि इस रैली के लिए केवल दार्जलिंग और कलिम्पोंग जिले के निवासी ही अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं.


महत्वपूर्ण तिथियाँ




  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने की प्रारंभिक तिथि- 13 मार्च 2020

  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल 2020

  • रजिस्टर्ड मेल के द्वारा एडमिट कार्ड भेजने की तिथि- 27 अप्रैल 2020

  • भर्ती तिथि 4 से 6 मई 2020

  • भर्ती स्थल घूम आर्मी ग्राउंड


नोट: अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड पर अंकित तिथि और समय पर भर्ती स्थल पर पहुंचे.


पदों का विवरण




  • सैनिक जनरल ड्यूटी (भारतीय डोमिसाइल गोरखा)


पात्रता मापदंड


शैक्षिक योग्यता : अभ्यर्थी को न्यूनतम 45% अंकों के साथ कक्षा 10वीं पास होना चाहिए. किसी भी विषय में 33% से कम अंक नहीं होने चाहिए.  


आयु सीमा: आवेदक की आयु 17 ½ वर्ष से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अर्थात आवेदक का जन्म 1 अक्टूबर 1999  से 1 अप्रैल 2003 के मध्य हुआ होना चाहिए.


वेतनमान : आर्मी के रूल्स और रेगुलेशन के अनुसार वेतनमान दिया जायेगा.


आवेदन शुल्क : इसके लिए किसी प्रकार के आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना है.


चयन प्रक्रिया:  उमीदवारों का चयन डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन, शारीरिक परीक्षण, मेडिकल परीक्षण और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा.  


आवेदन कैसे करें?


अभ्यर्थी अपने आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट से अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं. इसका लिंक नीचे दिया गया है.


ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें


ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें


ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI