AWES Recruitment 2022: आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (AWES) ने शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की कल या 5 अक्टूबर आखिरी तारीख है. इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट awesindia.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
देश भर के कैंटोमेंट और मिलिट्री स्टेशनों में संचालित हो रहे 136 आर्मी पब्लिक स्कूलों में विभिन्न टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए समय-समय पर विज्ञापन निकाले जाते हैं. जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किए हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन कर लें.
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आर्मी पब्लिक स्कूल में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और प्राइमरी टीचर (PRT) पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, टीचिंग स्किल और कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
लिखित परीक्षा 5 नवंबर और 6 नवंबर 2022 को आयोजित किए जाने की संभावना है. इस लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड 20 अक्टूबर 2022 तक जारी कर दिया जाएगा. वहीं परीक्षा का रिजल्ट 20 नवंबर 2022 तक जारी किया जा सकता है.
क्या होनी चाहिए योग्यता
पीजीटी शिक्षक: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बीएड और संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार ने बीएड या संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन कम से कम 50 फीसदी अंक के साथ पास किया हो.
टीजीटी शिक्षक : किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन डिग्री और बीएड हो.
पीआरटी : किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से 50 फीसदी अंकों के साथ बीएड या 2 साल का डिप्लोमा कोर्स पास किया हो. साथ ही ग्रेजुएशन की डिग्री हो.
आयु सीमा
अनुभवी अभ्यर्थी की आयु 57 साल और अन्य अभ्यर्थियों की उम्र 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. इन पदों पर आवेदन करने से उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सारी डिटेल्स चेक कर सकते है.
ये भी पढ़ें-
CSIR-CECRI Recruitment 2022: प्रोजेक्ट एसोसिएट सहित कई पद पर निकली भर्ती, 60 हजार मिलेगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI