विभिन्न पदों पर यहां निकली है वैकेंसी, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, 80 हजार से अधिक मिलेगी सैलरी
आर्टिलरी सेंटर हैदराबाद द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसके लिए उसने उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए हैं.
आर्टिलरी सेंटर हैदराबाद ने विभिन्न पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को रोजगार समाचार में इस विज्ञापन के जारी होने के 28 दिनों के भीतर आवेदन करना होगा. आवेदन ऑफलाइन मोड के द्वारा किया जा सकेगा.
आर्टिलरी सेंटर हैदराबाद ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों पर भर्ती करेगा. इस भर्ती के माध्यम से कुल 8 पदों को भरा जाएगा, जिसमें ड्राफ्ट्समैन का 1 पद (यूआर-1), एमटीएस के 4 पद (यूआर-2, एससी-1, ओबीसी-1), बूट मेकर का 1 पद (यूआर -1), लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) का 1 पद और एमटीएस (चौकीदार) का 1 पद (एससी -1) शामिल है.
ये मिलेगा वेतन
- ड्राफ्ट्समैन - 25,000 रुपये से 81,110 रुपये.
- एमटीएस - 18,000 रुपये से 56,900 रुपये.
- बूट मेकर -19,900 रुपये से 63,200 रुपये.
- लोअर डिवीजन क्लर्क - 19,900 रुपये से 63,200 रुपये.
- एमटीएस (चौकीदार) - 18,000 रुपये से 56,900 रुपये.
योग्यता
ड्राफ्ट्समैन के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 10वीं पास और ड्राफ्ट्समैनशिप में डिप्लोमा होना चाहिए. एमटीएस (लस्कर), एमटीएस (चौकीदार) और बूट मैकर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 10वीं पास होने चाहिए. लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 12वीं पास और अंग्रेजी में टाइपिंग स्पीड 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए.
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 25 वर्ष, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों की उम्र 18 से 28 साल और एससी अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए.
इस पते पर भेजें आवेदन पत्र
उम्मीदवारों को अधिसूचना के प्रकाशन की तारीख से 28 दिनों के भीतर “द कमांडेंट, मुख्यालय, आर्टिलरी सेंटर, इब्राहीमबाग लाइन्स (पोस्ट), हैदराबाद, पिन-500031” भेजना होगा.
यहां निकली है बम्पर पदों पर वैकेंसी, इस साइट पर जाकर करें आवेदन, मिलेगी इतनी सैलरी
फुल टाइम नौकरी के साथ अपर्णा ने इस प्रकार की पढ़ाई और बन गईं आईएएस अधिकारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI