Arunachal Pradesh PSC Sub Inspector Recruitment 2020: अरुणाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (AP PSC) ने नोटिफिकेशन जारी करके सब-इंस्पेक्टर ग्रुप बी (नॉन गजटेड) के कुल 123 पदों पर भर्ती करने के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. ऐसे अभ्यर्थी जो इन पदों पर आवेदन करने की इच्छा रखते हैं वे अपना ऑनलाइन आवेदन 06 नवंबर 2020 तक सबमिट कर सकते हैं.


रिक्तियों की कुल संख्या- 123 पद


महत्वपूर्ण तारीखें:




  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख- 06-11-2020 (टिल 16:00 hrs).


पदों का विवरण:




  • सब-इंस्पेक्टर (सिविल पुलिस) के लिए कुल- 120 पद.

  • सब-इंस्पेक्टर (IRB) के लिए कुल- 03 पद.


पात्रता विवरण:


शैक्षिक योग्यता: ऐसे अभ्यर्थी जो सब-इंस्पेक्टर के पद पर आवेदन करना चाहते हैं उन्हें किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से स्नातक या इसके समकक्ष की परीक्षा पास होना अनिवार्य है.


शारीरिक दक्षता:


पुरुष अभ्यर्थियों के लिए:


हाइट- APST अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम हाइट 160 सेमी. जबकि नॉन APST अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम हाइट 165 सेमी. तय की गयी है.


चेस्ट- पुरुष अभ्यर्थी का चेस्ट बिना फुलाए 79 सेमी. और फुलाने पर 84 सेमी. होना चाहिए.


जम्प- पुरुष अभ्यर्थी का हाई जम्प (3 अटेम्प्ट्स)- 107 सेमी. जबकि लांग जम्प (3 अटेम्प्ट्स)- 11 फिट होना चाहिए.


रनिंग-




  1. 16 सेकंड में 100 मीटर की दौड़.

  2. 08 मिनट में 1500 मीटर की दौड़ और

  3. 05 मिनट में 800 मीटर की दौड़


महिला अभ्यर्थियों के लिए:


हाइट- APST अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम हाइट 152 सेमी. जबकि नॉन APST अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम हाइट 157 सेमी. तय की गयी है.


जम्प- महिला अभ्यर्थी का हाई जम्प (3 अटेम्प्ट्स)- 90 सेमी. जबकि लांग जम्प (3 अटेम्प्ट्स)-  09 फिट होना चाहिए. 


रनिंग-




  • 19 सेकंड में 100 मीटर की दौड़.


आयु सीमा: आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 06-11-2020 के आधार पर 21 साल से कम और 26 साल से अधिक नहीं होना चाहिए.


नोट- रिज़र्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में ढील जारी गाइड लाइन के मुताबिक प्रदान की जाएगी.


आवेदन शुल्क: APST अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 100/- रुपये जबकि बाकी अन्य अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 150/- रुपये तय किया गया है.


चयन प्रक्रिया: चयन प्रक्रिया की जानकारी के लिए अभ्यर्थी नोटिफिकेशन का अवलोकन करें.


ऐसे करें आवेदन: इन पदों के लिए सिर्फ ऑनलाइन मोड से किए गए आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे.


महत्वपूर्ण लिंक्स: नोटिफिकेशन से रिलेटेड विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी AP PSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI