APSSB CGL Recruitment 2022: अरुणाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (APSSB) ने सहकारी समितियों के लिए अपर डिवीजन क्लर्क (UDC) और जूनियर इंस्पेक्टर / ऑडिटर के पदों (APSSB CGL Recruitment 2022) भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 48 पदों को भरा जाएगा. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 20 जुलाई 2022 से शुरू है. इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट apssb.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि: 20 जुलाई 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 16 अगस्त 2022 अपराह्न 3 बजे
वैकेंसी डिटेल्स
- UDC (डिस्ट्रिक्ट एस्टेब्लिशमेंट) – 12 पद
- यूडीसी – 22 पद
- सहकारी समितियों के जूनियर इंस्पेक्टर/ ऑडिटर- 8 पद
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होने के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कंप्यूटर एप्लीकेशन में न्यूनतम 6 महीने का डिप्लोमा होना चाहिए. सहकारी समितियों के जूनियर इंस्पेक्टर / ऑडिटर – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस में डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए. सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट भी दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपए है.एसी-एसटी उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये आवेदन शुल्क है.
सैलरी डिटेल्स
उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर लेवल 5 के तहत 29,200 से 92,300 रुपये प्रतिमाह सैलरी मिलेगी.
UPSC Success Story: कबाड़ी बनना चाहता था ये आईएएस, आज किसी स्टार से कम नहीं
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI