ASC सेंटर (दक्षिण) -2 ATC, रक्षा मंत्रालय ने सिविल मोटर ड्राइवर, क्लीनर, कुक और सिविलियन कैटरिंग इंस्ट्रक्टर सहित ग्रुप C के विभिन्न 100 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स अपने आवेदन पत्र को सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स (सेल्फ अटेस्टेड) के साथ अटैच करके निर्धारित फॉर्मेट में इस पते- “ पीजिंग ऑफिसर, सिविलियन डायरेक्ट रिक्रूटमेंट बोर्ज, सीएचक्यू, एएससी सेंटर (साउथ)-2 एटीसी, एग्राम पोस्ट बैंग्लोर 07 पर भेज सकते हैं.


वैकेंसी डिटेल्स


100 वैकेंसी में से 42 पोस्ट सिविल मोटर ड्राइवर के लिए, 40 पद क्लीनर के लिए, 15 पद कुक के लिए और 3 पोस्ट सिविलियन कैटरिंग इंस्ट्रक्टर के लिए हैं.


आयु सीमा- इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.


ASC केंद्र रक्षा मंत्रालय भर्ती 2021- एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया


सभी वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए.


सिविल मोटर ड्राइवर- उम्मीदवारों के पास भारी और हल्के मोटर वाहनों दोनों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए और मोटर वाहन चलाने में दो साल का अनुभव होना चाहिए. मोटर मैकेनिज्म की नॉलिज (वाहन में मामूली दोषों को दूर करने में सक्षम होना चाहिए) होनी चाहिए.


क्लीनर- उम्मीदवार को ट्रेड में दक्ष होना चाहिए


कुक- उम्मीदवारों को इंडियन कुकिंग और ट्रेड में दक्षता के बारे में पता होना चाहिए


सिविलियन कैटरिंग इंस्ट्रक्टर: उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कैटरिंग में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना चाहिए.


सेलेक्शन प्रोसेस से जुड़ी ज्यादा जानकारी और भर्ती से संबंधित लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर रेग्यूलर विजिट करें.


ये भी पढ़ें


IGNOU JUNE TEE 2021: इग्नू ने एग्जाम फॉर्म, असाइनमेंट, प्रोजेक्ट रिपोर्ट जमा करने की डेडलाइन फिर बढ़ाई, जानें नई तारीख


Assam Board Exam 2021: असम के 10वीं -12वीं के छात्र पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, बोर्ड परीक्षा रद्द करने की मांग की


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI