Jobs 2022: ASRB की भर्ती के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका आज, ये करें अप्लाई
ASRB Vacancy 2022: एग्रीकल्चरल साइंटिस्ट्स रिक्रूटमेंट बोर्ड ने 19 पद पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 17 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी.
ASRB Recruitment 2022: एग्रीकल्चरल साइंटिस्ट्स रिक्रूटमेंट बोर्ड ने एक बीते दिनों नोटिफिकेशन जारी कर 19 पद पर निकाली थी. जिनके लिए आवेदन करने का आखिरी मौका आज है. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.asrb.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 अक्टूबर से प्रारम्भ हुई थी.
ये है रिक्ति विवरण
नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के माध्यम से डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर सहित कुल 19 पद पर भर्ती की जाएगी.
जरूरी योग्यता
अधिसूचना के अनुसार इन पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सोशल साइंस/मैनेजमेंट / एग्रीकल्चर साइंस इत्यादि विषयों में डॉक्टरेट डिग्री एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं व संबंधित क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव होना जरूरी है.
आयु सीमा
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 60 वर्ष निर्धारित की गई है.
चयन प्रक्रिया
इन पद के लिए उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. जिसके बाद उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इन पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करना होगा. अभ्यर्थियों को इस भर्ती अभियान के लिए 1500 रुपये का शुल्क जमा करना होगा.
कैसे करें अप्लाई
आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार एग्रीकल्चरल साइंटिस्ट्स रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक साइट www.asrb.org.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
ITBP में निकली बम्पर भर्ती-
आईटीबीपी ने अधिसूचना जारी कर कांस्टेबल के 661 पद पर भर्ती करने का निर्णय लिया है. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए. उम्मीदवार को डिप्लोमा या आईटीआई भी किया होना चाहिए. इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 21700 से 81100 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से सैलरी दी जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic. in के जरिए 30 नवम्बर तक अप्लाई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
HPPSC Results 2022: HPPSC ने जारी किया सब स्टेशन अटेंडेंट भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, यहां करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI