ASRB Recruitment 2023: कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल (ASRB) की ओर से एक भर्ती अधिसूचना जारी कर कई पद पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार जल्द आवेदन कर सकेंगे. इस अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट asrb.org.in पर जाना होगा. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 अगस्त 2023 से शुरू होगी. जबकि इस अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 8 सितंबर 2023 तय की गई है.
ASRB Recruitment 2023: ये है रिक्ति विवरण
अधिसूचना के अनुसार इस अभियान के जरिए कुल 368 पद पर नियुक्तियां की जाएंगी. इस अभियान के तहत प्रिंसिपल साइंटिस्ट 288 पद व सीनियर साइंटिस्ट के 80 पद भरे जाएंगे.
ASRB Recruitment 2023: जरूरी शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को पद के अनुसार डिप्लोमा, डिग्री, पोस्ट ग्रेजुएशन, पीएचडी आदि होना चाहिए.
ASRB Recruitment 2023: उम्र सीमा
इस अभियान के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 60 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
ASRB Recruitment 2023: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1500 रुपये का शुल्क देना होगा. अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
ASRB Recruitment 2023: ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा.
ASRB Recruitment 2023: कैसे करें आवेदन
- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट asrb.org.in पर जाएं.
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन पर जाएं.
- फिर उम्मीदवार अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
- अब उम्मीदवार पंजीकरण फॉर्म भरें.
- फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क भरें.
- इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर दें.
- अब अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड करे.
- अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- कांस्टेबल सहित भरे जाएंगे 3000 से ज्यादा पद, इस दिन से शुरू होने जा रही है आवेदन प्रक्रिया
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI