​ASRB Jobs 2023: एग्रीकल्चरल साइंटिस्ट रिक्रूटमेंट बोर्ड (Agricultural Scientists Recruitment Board) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर कई पद पर भर्ती करने का फैसला लिया है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट https://www.asrb.org.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए 10 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.  इन पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए सीबीटी एग्जाम (CBT) आयोजित होगा.


इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 195 पद पर भर्ती की जाएगी. जिनमें स्पेशलिस्ट व सीनियर टेक्निकल ऑफिसर आदि पद शामिल हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए.


ASRB Jobs 2023: आयु सीमा


अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.


ASRB Jobs 2023: ऐसे होगा चयन


इन पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) / साक्षात्कार / चिकित्सकीय परीक्षण का आयोजन किया जाएगा.


ASRB Jobs 2023: कितनी मिलेगी सैलरी


नोटिफिकेशन के अनुसार इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में 56 हजार 100 रुपये से लेकर 1 लाख 77 हजार 500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे.


ASRB Jobs 2023: इतना देना होगा आवेदन शुल्क


इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1 हजार रुपये का भुगतान करना होगा.


ASRB Jobs 2023: आवेदन की अंतिम तारीख


इस भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 10 अप्रैल 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं. 


यह भी पढ़ें- ​जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट सहित कई पद पर निकली वैकेंसी, इस दिन से पहले करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI