असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने लोक निर्माण विभाग के तहत सहायक अभियंता (सिविल) और जूनियर इंजीनियर (सिविल) की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. उम्मीदवार के पास आवेदन भेजने के लिए अब बहुत ही कम समय बचा है. अतः वे उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक अपने आवेदन फॉर्म नहीं भेजें हैं और आवेदन करने की योग्यता भी रखते हैं तथा भेजना भी चाह रहें हैं तो अब देरी  न करें तुरंत अप्लाई करें. अन्यथा आपके हाथ से एक स्वर्णिम अवसर निकल जायेगा. क्योंकि आवेदन फॉर्म भेजने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर 2019 है. इस तिथि को या इससे पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र निम्नलिखित पते पहुँच जाने है.


रिक्तियों की कुल संख्या-463 पद


पदों का विविरण


ये पद लोक निर्माण सड़क विभाग के तहत रिक्त हैं.




  • असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) - 156 पद

  • जूनियर इंजीनियर (सिविल) - 307 पद


महत्वपूर्ण तारीख:


आवेदन की अंतिम तिथि - 21 दिसंबर 2019


पात्रता मापदंड


आवेदक को असम का मूल निवासी होना चाहिए.


असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के लिए शैक्षिक योग्यता: सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त भारतीय या विदेशी विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री. इसके साथ ही आवेदक को अंग्रेजी के अलावा असमी/ बंगाली/ बोडो में से किसी एक भाषा का ज्ञान हो.  


आयु सीमा: 01-01-2019 को उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.


जूनियर इंजीनियर (सिविल) के लिए शैक्षिक योग्यता- उम्मीदवार को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा पाठ्यक्रम उत्तीर्ण होना चाहिए.


आयु सीमा 01-01-2019 को: उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से कम और 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.


 नोट:  दोनों पदों के लिए ऊपरी आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के आवेदक को नियमानुसार छूट  प्रदान किया जाएगा.


 आवेदन शुल्क:




  • सामान्य उम्मीदवार के लिए: रु 250 / - (केवल दो सौ पचास रुपये).

  • SC / ST / OBC / MOBC के लिए: रु 150 / - (एक सौ पचास रुपए).

  • बीपीएल प्रमाण पत्र वाले उम्मीदवार के लिए शून्य:


आवेदन कसे करें


पूरी तरह से भरे आवेदन पत्र के साथ शैक्षिक योग्यताओं की स्वप्रमाणित फोटोप्रति एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज संलग्न करके इस प्रकार भेजें कि आव्दन पत्र निम्नलिखित पते पर अंतिम तिथि अर्थात 21 दिसंबर 2019 को या उससे पहले पहुँच जाए. देर से या अपूर्ण आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जाएगा.


सेवा में,


उप सचिव, एपीएससी,


जवाहरनगर, खानापारा, गुवाहाटी -781022


आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें 


आधिकारिक अधिसूचना


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI