असमः Asaam Police Constable Admit Card 2020 Release Date Postponed: असम पुलिस की कांस्टेबल परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड अब तय समय पर जारी नहीं होगा. देश को कोरोना से बचाने के लिये प्रधानमंत्री द्वारा लिया गया लॉकडाउन का डिसीजन इसका कारण है. दरअसल एडमिट कार्ड रिलीज या किसी बड़ी परीक्षा आदि की स्थिति में भीड़ के जुटने की संभावना हो जाती है. इन बिंदुओं को ध्यान में रखते हुये एडमिट कार्ड रिलीज़ डेट टाल दी गयी है. ये एडमिट कार्ड फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एलिजबिलिटी टेस्ट (PET) के लिये हैं. ऑफिशियल वेबसाइट के शब्दों में, “सरकार की 21 दिनों की राष्ट्रव्यापी तालाबंदी की घोषणा के मद्देनजर, एडमिट कार्ड के डाउनलोड को अगले आदेश तक निलंबित कर दिया गया है. नई तारीखें हमारी वेबसाइट पर बाद में अपलोड की जाएंगी. ”
अन्य सूनचाएं –
इससे पहले, 06 मार्च 2020 को, असम पुलिस ने कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड डाउनलोड नोटिस जारी किया था. नोटिस में यह बताया गया था कि शिवसागर, धेमाजी, डारंग, हैरेन, चराइदेव, बोंगाईगांव, कामरूप (मेट्रो), कामरूप (मेट्रो), नागांव, कछार, जोरहाट, धुबरी और बिश्वनाथ के लिए असम पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड उपलब्ध होंगे 27 मार्च से 11 अप्रैल 2020 तक. जबकि डिब्रूगढ़, लखीमपुर, उदलगुरी, नलबाड़ी, कामरूप (ग्रामीण), गोलाघाट, कोकराझार, तिनसुकिया, बक्सा और बारपेटा के लिए 13 अप्रैल से 28 अप्रैल तक एडमिट कार्ड मिलेंगे.
पर इस समय सभी जिलों, शहरों के एडमिट कार्ड रिलीज की तारीख आगे बढ़ा दी गयी है. नयी तारीख के विषय में ऑफिशियल वेबसाइट पर सूचना दी जायेगी. सभी प्रकार की ताजा अपडेट्स के लिये एसएलपीआरबी की आधिकारिक वेबसाइट www.slprbasaam.in देखते रहें. ऐसी उम्मीद है कि कोविड 19 की वजह से हुये लॉकडाउन के खत्म होने के बाद यानी 14 अप्रैल 2020 के बाद नयी तारीख आये. यह रिक्रूटमेंट ड्राइव 6662 पदों को भरने के लिये है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI