Assam Police Recruitment 2020: असम पुलिस ने जूनियर असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार असम पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 मई, 2020 तक है. यह भर्ती अभियान संगठन में 204 पदों को भरेगा. ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें. 


असम पुलिस जूनियर असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर पोस्ट: महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 4 अप्रैल 2020
आवेदन की अंतिम तिथि: 5 मई 2020


असम पुलिस जूनियर असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर पोस्ट: वैकेंसी डिटेल्स
जूनियर असिस्टेंट (APHQRS में): 15 पद
जूनियर असिस्टेंट (जिला स्तर): 170 पद
स्टेनोग्राफर (ग्रेड III): 19 पद


आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2020 तक 18 वर्ष से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए.


Assam Police Recruitment 2020 के लिए ऐसे करें आवेदन


1. आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट slprbassam.in पर जाएं

2. होमपेज पर उपलब्ध Assam Police Recruitment 2020 लिंक पर क्लिक करें.

3. लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा.

4. नए पेज पर मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.

5. क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

6. भविष्य की आवश्यकता के लिए उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं.

चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा शामिल है, जो उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर जिला मुख्यालय/रेंज (एस) या किसी अन्य सुविधाजनक स्थान पर आयोजित की जाएगी. जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में पास होंगे उन्हें प्रैक्टिकल टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा. उम्मीदवार असम पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अधिक संबंधित विवरणों की जांच कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें:


Sarkari Naukri LIVE Updates : इन सरकारी विभागों में चल रही हैं बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन


SGPGIMS में रिक्रूटमेंट 2020 के अंतर्गत सीनियर रेज़िडेंट के पदों पर निकली वैकेंसी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI