असमः Assam Police Recruitment 2020: असम पुलिस ने स्टेनो और जूनियर असिस्टेंट के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड के चेयरमैन ऑफिस ने नोटिस जारी करके यह वैकेंसीज़ निकाली हैं. कुल 204 पदों में डायरेक्ट्रेट ऑफ एपी हेडक्वार्टर में जूनियर असिस्टेंट के 15 पद हैं, बाकी 170 पद जूनियर असिस्टेंट और 19 पद स्टेनोग्राफर (ग्रेड थ्री) के हैं जो डिस्ट्रक्ट कैडर में असम पुलिस के अंतर्गत निकले हैं. इच्छुक उम्मीदवार बताये गये प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर दें. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन ही किये जा सकते हैं. यहां यह बताना और भी आवश्यक हो जाता है कि असम पुलिस के इन पदों पर आवेदन अभी शुरू नहीं हुये हैं. आवेदन आरंभ होंगे 04 अप्रैल 2020 से और अप्लाई करने की अंतिम तारीख है 04 मई 2020. नोटिस में साफ लिखा है कि अंतिम तारीख के बाद कोई भी एप्लीकेशन स्वीकार नहीं किया जायेगा. यह भी बताते चलें कि ये वैकेंसीज़ नोटिफिकेशन नंबर SLPRB/ REC/JA- STENO/2018/159 के अंतर्गत निकली हैं.


जरूरी तारीखें –


ऑनलाइन आवेदन की आरंभिक तिथि  - 04 अप्रैल 2020


ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 04 मई 2020


वैकेंसी विवरण –


असम पुलिस में निकली वैकेंसीज़ का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है.


जूनियर असिस्‍टेंट - 185 पद


स्टेनोग्राफर - 19 पद


शैक्षिक योग्यता –


जूनियर असिस्टेंट – किसी मान्यता प्राप्त संस्थान अथवा कॉलेज से आर्ट्स, साइंस या कॉमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री लिये उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. साथ ही उनके पास कंप्यूटर में डिप्लोमा भी होना चाहिये.


स्टेनोग्राफर (ग्रेड थ्री) -  इन पदों के लिये भी किसी मान्यता प्राप्त संस्थान अथवा कॉलेज से आर्ट्स, साइंस या कॉमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री लिये उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. साथ ही असम सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई में स्टेनोग्राफी में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट भी होना चाहिये. इसके साथ ही इंग्लिश में टाइपिंग स्पीड 80 डब्ल्यूपीएम से कम नहीं होनी चाहिए.


इन पदों के लिये अगर आयु सीमा की बात की जाये तो आयु सीमा 18 से 38 वर्ष रखी गयी है.


कैसे करें आवेदन –


पात्र उम्मीदवार 04 अप्रैल से 04 मई 2020 के मध्य एसएलपीआरबी वेबसाइट www.slprbassam.in के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी पाने के लिये भी आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI