(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Assam Police SI Recruitment 2021: पुलिस में भर्ती होने के लिए बड़ा मौका, जानें कब और कैसे करें आवेदन
Assam Police SI Recruitment 2021: पुलिस में भर्ती होने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (SLPRB), असम पुलिस में बड़ा मौका है.
Assam Police SI Recruitment 2021: पुलिस में भर्ती होने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (SLPRB), असम पुलिस में बड़ा मौका है. राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड ने असम पुलिस एसआई भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन करना शुरू कर दिया है.ये भर्ती असम कमांडो बटालियन, सब इंस्पेक्टर (एबी) के लिए हो रही है. इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 21 जनवरी, 2022 तक आवेदन किया जा सकता है. आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट police.assam.gov.in पर जाएं. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 दिसंबर 2021 से शुरू की जा चुकी है. इस भर्ती (Assam Police SI Recruitment 2021) प्रक्रिया के तहत कुल 320 पदों को भरा जाएगा.
Assam Police SI Recruitment 2021 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत: 22 दिसंबर 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 21 जनवरी 2022
Assam Police SI Recruitment 2021 के लिए रिक्ति विवरण
कुल पदों की संख्या- 320
Assam Police SI Recruitment 2021 के लिए योग्यता मानदंड
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त कॉलेज / संस्थानों से आर्ट्स, साइंस कॉमर्स या समकक्ष स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना चाहिए.
Assam Police SI Recruitment 2021 के लिए आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 26 वर्ष से अधिक और 20 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए.
Assam Police SI Recruitment 2021 के लिए वेतन
चयनित उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर 14000- 60500 (पे बैंड नंबर 2) प्लस रु. 8700/- ग्रेड पे और नियमों के तहत स्वीकार्य अन्य भत्ते मिलेंगे.
Assam Police SI Recruitment 2021 के लिए चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, पीएसटी/पीईटी और वाइवा वॉयस के जरिए किया जाएगा.
ICG Recruitment 2022:भारतीय तट रक्षक में 300 से अधिक पदों पर निकाली भर्तियां, कल से आवेदन शुरू
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI