Assam Rifles Admit Card 2021: असम राइफल्स ने ट्रेड्समैन भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड किए जारी, ऐसे करें डाउनलोड
Assam Rifles Recruitment Exam 2021: ट्रेड्समैन के इन 1230 पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर 2021 को विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा.
Assam Rifles Recruitment 2021: असम राइफल्स ने ट्रेड्समैन (Tradesmen) और टेक्निकल ग्रुप (Technical Group B and C) के 1230 पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने पिछले दिनों इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, वे असम राइफल्स की वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इन पदों के लिए देशभर के हजारों उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.
कब होगी भर्ती परीक्षा?
असम राइफल्स के हालिया नोटिफिकेशन के मुताबिक आया भर्ती परीक्षा 1 दिसंबर 2021 को देश के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा के समय और परीक्षा केंद्र के बारे में जानकारी आपको एडमिट कार्ड में मिल जाएगी.
इन स्टेप्स से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
1. उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले असम राइफल्स की आधिकारिक वेबसाइट www.assamrifles.gov.in पर जाना होगा.
2. यहां होम पेज पर उन्हें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक मिल जाएगा, जिस पर क्लिक करना होगा.
3. अब आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी, जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज कर लॉग इन पर क्लिक करना होगा.
4. जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर लें. आप एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें. इसके अलावा एडमिट कार्ड में दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें.
परीक्षा केंद्र पर जाते वक्त यह दस्तावेज ले जाएं
परीक्षा केंद्र पर जाते वक्त अपना एडमिट कार्ड, आधार कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो जरूर ले जाएं. अगर आपने कोविड-19 का वैक्सीनेशन करा लिया है, तो सर्टिफिकेट अपने साथ ले जा सकते हैं. परीक्षा केंद्र पर मास्क लगाकर जाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करें.
यह भी पढ़ेंः BSF Admit Card 2021: पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती परीक्षा और Veterinary का एडमिट कार्ड जारी, इस तरह करें डाउनलोड
UPCET Seat Allotment 2021: UPCET के चौथे राउंड सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी, इस तरह चेक करें लिस्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI