Assam Rifles Recruitment 2021: असम राइफल्स ने 1230 पदों पर निकाली भर्तियां, जल्द शुरू होंगे आवेदन
Assam Rifles Recruitment 2021: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट पास कर चुके युवा इन पदों पर आवेदन करने के योग्य होंगे. आवेदन की प्रक्रिया 11 सितंबर से शुरू होगी.
Assam Rifles Recruitment 2021: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए असम राइफल्स (Assam Rifles) की तरफ से अच्छी खबर है. असम राइफल्स ने ग्रुप बी (Group B) और ग्रुप सी (Group C) के 1230 पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं. 10वीं और 12वीं पास कर चुके युवा इन पदों पर आवेदन करने के योग्य हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) की प्रक्रिया 11 सितंबर 2021 से शुरू हो जाएगी.
इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन ऑनलाइन परीक्षा, फिजिकल परीक्षा और मेडिकल परीक्षा के आधार पर होगा. असम राइफल्स के मुताबिक इस भर्ती की फिजिकल और लिखित परीक्षा 1 दिसंबर 2021 से आयोजित की जाएगी. जो लोग दोनों परीक्षा में पास होंगे उन्हें आगे की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा.
भर्ती से संबंधित जरूरी तारीखें
इन 1230 पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 11 सितंबर 2021 से शुरू हो जाएगी. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर 2021 है. सभी उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस 25 अक्टूबर तक जमा करनी होगी. शॉर्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती की ऑनलाइन और फिजिकल परीक्षा 1 दिसंबर 2021 से शुरू कर दी जाएंगी.
जरूरी योग्यता और आयु सीमा
असम राइफल्स ने ग्रुप बी और ग्रुप सी के विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी है. कुछ पदों पर 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. कुछ पदों पर ग्रेजुएट और इंजीनियरिंग का डिप्लोमा हासिल कर चुके कैंडिडेट्स आवेदन कर पाएंगे. आवेदकों की न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप असम राइफल्स की वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
ऐसे होगा अभ्यर्थियों का चयन
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करेंगे उन्हें सबसे पहले ऑनलाइन एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा. इसे क्वालीफाई करने वालों को फिजिकल एग्जाम और इसे पास करने वालों को मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा. सभी स्टेज पर करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद नौकरी मिल जाएगी.
जान लें आवेदन का तरीका
सबसे पहले आपको असम राइफल्स की ऑफिशियल वेबसाइट www.assamrifles.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा, जिसे डाउनलोड करके अच्छी तरह पढ़ लें. 11 सितंबर से आवेदन का लिंक एक्टिव हो जाएगा और आप एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः BOM SO Recruitment 2021: बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के सैकड़ों पदों पर निकाली भर्तियां, देखें डिटेल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI