Assam Rifles Recruitment Details: 10वीं और 12वीं पास कर चुके युवाओं के लिए असम राइफल्स (Assam Rifles) की तरफ से खुशखबरी है. असम राइफल्स ने ग्रुप बी (Group B) और ग्रुप सी (Group C) के 1200 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन मांगे हैं. नोटिफिकेशन (Notification) के मुताबिक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया (Application Process) 11 सितंबर 2021 से शुरू हो जाएगी. योग्य उम्मीदवार 25 अक्टूबर 2021 तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे. 


महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 11 सितंबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 25 अक्टूबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 25 अक्टूबर 2021
भर्ती परीक्षा शुरू होने की तारीख- 1 दिसंबर 2021


शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
कुछ पदों पर 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. तो कुछ पदों पर ग्रेजुएट और इंजीनियरिंग का डिप्लोमा हासिल कर चुके कैंडिडेट्स आवेदन कर पाएंगे. आवेदकों की न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए. शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप भर्ती का आधिकारिक एडवर्टाइजमेंट देख सकते हैं. 


कैसे होगा उम्मीदवारों का सिलेक्शन
इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन ऑनलाइन परीक्षा, फिजिकल परीक्षा और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती की फिजिकल और लिखित परीक्षा 1 दिसंबर 2021 से आयोजित की जाएगी. जो लोग दोनों परीक्षा में पास होंगे उन्हें आगे की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा. सभी स्टेज पर करने वाले उम्मीदवारों को नौकरी मिल जाएगी.


ऐसे कर सकेंगे आवेदन
इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले असम राइफल्स की वेबसाइट www.assamrifles.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको रिक्रूटमेंट सेक्शन में इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा. इसमें आपको आवेदन से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी. वेबसाइट पर 11 सितंबर से एप्लीकेशन प्रोसेस का लिंक एक्टिव हो जाएगा.


यह भी पढ़ेंः CIL Recruitment 2021: कोल इंडिया लिमिटेड में 588 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख कल, ऐसे करें आवेदन


DFCCIL Exam Date 2021: डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ने 1074 पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा का शेड्यूल किया जारी



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI