Assam Rifles Recruitment 2021: असम राइफल्स में नौकरी का शानदार मौका, बिना परीक्षा 131 पदों पर होनी है भर्ती
Assam Rifles Recruitment 2021: असम राइफल्स ने 131 राइफलमैन और राइफल वुमेन के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. फिलहाल आवेदन प्रक्रिया जारी है.गौरतलब है कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए बिना एग्जाम भर्ती की जाएगी.
असम राइफल्स ने एलिजिबल कैंडिडेट्स से मेधावी खिलाड़ी कोटा भर्ती रैली 2021 के लिए आवेदन मांगे हैं. ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस जारी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई है.गौरतलब है कि कोविड-19 स्थिति को देखते हुए ये भर्ती रैली 24 अगस्त से विभिन्न स्थानों पर टेंटेटिवली आयोजित की जाएगी.
कुल 131 वैकेंसी पर होनी है भर्ती
ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के बाद भर्ती रैली में भाग लेने के लिए कॉल लेटर ऑटो-जेनरेटेड हो जाएंगे.बता दें कि ये रिक्रूटमेंट ड्राइव वर्ष 2021 के लिए असम राइफल्स में स्पोर्ट्स कोटा भर्ती के तहत राइफलमैन / राइफल महिला के पद के लिए कई स्पोर्ट्स डिसिप्लिन में 131 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है. कुल 131 वैकेंसी में से 75 पुरुषों के लिए और 56 रिक्तियां महिलाओं के लिए हैं.
एलिजिबिलीटी क्राइटेरिया
असम राइफल्स भर्ती 2021 आयु सीमा- उम्मीदवार की आयु 1 अगस्त, 2021 तक 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
असम राइफल्स भर्ती 2021 आवेदन शुल्क- सामान्य और ओबीसी कैटेगिरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन- इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक पास होना चाहिए
स्पोर्ट्स क्वालिफिकेशन- वे खिलाड़ी जिन्होंने किसी भी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता / राष्ट्रीय प्रतियोगिता / अंतर-विश्वविद्यालय टूर्नामेंट / राष्ट्रीय खेल / स्कूलों के लिए खेलों में भाग लिया है, राष्ट्रीय शारीरिक दक्षता अभियान में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आवेदन कर सकते हैं.
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार असम राइफल्स की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के बाद, उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में आवेदन शुल्क जमा करना होगा या वैकल्पिक रूप से भुगतान किसी भी एसबीआई काउंटर पर भी किया जा सकता है. दोनों ही तरीकों में. उम्मीदवारों को रसीद या चालान की एक प्रति ऑनलाइन अपलोड करनी होगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
ये भी पढ़ें
TS Inter Results 2021: TSBIE आज घोषित करेगा तेलंगाना 12वीं कक्षा का रिजल्ट, जानें कहा करें चेक
DU Recruitment 2021: SPM कॉलेज में नॉन टीचिंग पोस्ट पर निकली वैकेंसी, पढ़ें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI