Assam TET 2019 Exam Postponed: माध्यमिक शिक्षा विभाग असम ने हाई स्कूल अध्यापक पात्रता परीक्षा (हाई स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2019) को स्थगित कर दिया है. यह परीक्षा 22 दिसंबर 2019 को आयोजित की जानी थी, लेकिन नागरिक संशोधन अधिनियम के विरोध में होने वाले प्रदर्शनों को देखते सेकेंडरी एजुकेशन डिपार्टमेंट असम ने असम टीईटी परीक्षा 19 जनवरी 2020 तक के लिए स्थगित कर दी.


अब यह परीक्षा 19 जनवरी 2020 को आयोजित की जायेगी. ये परीक्षा पांच भाषाओं असमी, हिन्दी, मणिपुरी, बोडो और बंगाली में आयोजित होगी. इस परीक्षा को सेकेंडरी लेवल के लिए मीडियम टीईटी के नाम से भी जाना जाता है. परीक्षा स्थगित होने की वजह से इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को तैयारी करने के लिए लगभग 28 दिन का अतिरिक्त समय मिल गया है. उम्मीदवार इस समय का इस्तेमाल तैयारी को और पुख्ता करने में कर सकते हैं.


परीक्षा पैटर्न


बता दें कि यह परीक्षा 200 अंकों की होगी. प्रश्न पत्र दो भागों में विभाजित होगा. प्रथम भाग में सामान्य अध्ययन और करेंट अफेयर से सम्बंधित 50 प्रश्न और 50 प्रश्न संबंधित विषय के होंगे. द्वितीय भाग में पेडागोगी और जनरल इंग्लिश से सम्बंधित 100 प्रश्न होंगे. परीक्षा ओएमआर पर आधारित होगी.


क्या है नागरिक संशोधन अधिनियम?


दरअसल नागरिकता (संशोधन) अधिनियम 2019 के माध्यम से नागरिकता कानून 1955 में संशोधन किया गया है. यह संशोशन 31 दिसम्बर 2014 के पहले पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत आए हिन्दू, बौद्ध, सिख, जैन, पारसी और ईसाई धर्म के मानने वाले अल्पसंख्यक समुदाय को धार्मिक प्रताड़ना के कारण भारत की नागरिकता प्रदान करने को सरल बनाया गया है.


 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI