नई दिल्ली: डिपार्टमेंट ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन, असम ने आज, 31 दिसंबर, 2019 को असम टीईटी रिजल्ट 2019 घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम SSA असम की आधिकारिक साइट ssa.assam.gov.in पर देख सकते हैं. राज्य में 10 नवंबर, 2019 को परीक्षा आयोजित की गई थी.साथ ही उम्मीदवार अपना परिणाम sebaonline.org वेबसाइट पर भी देख सकते हैं. आधिकारिक सूचना के अनुसार पेपर I में कुल 218164 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जिसमें से 18906 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की है और वहीं 158648 अभ्यर्थी पेपर II में उपस्थित हुए हैं, जिसमें से 15304 अभ्यर्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है. परिणाम की जांच करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए इन सरल स्टेप्स का पालन कर सकते हैं.

Assam TET Result 2019 How to Apply - असम टीईटी रिजल्ट 2019 ऐसे करें चेक
1. सबसे पहले एसएसए, असम की आधिकारिक साइट ssa.assam.gov.in पर जाएं.
2. होमपेज पर उपलब्ध असम टीईटी रिजल्ट 2019 लिंक 1 या असम टीईटी रिजल्ट 2019 लिंक 2 पर क्लिक करें.
3. एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार परीक्षा, एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करने बाद लॉगिन पर क्लिक करना होगा.
4. आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
5. रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
6. भविष्य की आवश्यकता के लिए आप उसकी हार्ड कॉपी रख सकते हैं.

बता दें कि परीक्षा में 200 सवालों के 200 अंक थे. अधिक संबंधित विवरणों के लिए, उम्मीदवार एसएसए, असम की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं. असम TET एग्जाम के लिए प्रश्न पत्र कई भाषाओं में जैसे असमी, बंगाली, बोडो, हिंदी और इंग्लिश में उपलब्ध थे.

ये भी पढ़ें:

सरकारी नौकरी लाइव अपडेट: रेलवे, बैंक, IOCL, यूपीएससी, DRDO समेत कई सरकारी विभागों में चल रही हैं भर्तियां

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI