J&K Assistant Professor Recruitment 2022: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए है. जम्मू- कश्मीर लोक सेवा आयोग द्वारा अलग-अलग विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी 29 जून तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाना होगा. इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया 30 मई से शुरू हुई थी.


रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के द्वारा अस्सिटेंट प्रोफेसर के 126 पदों को भरा जाएगा.


शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में पीएचडी की डिग्री होनी आवश्यक है.


आयु सीमा
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा 43 वर्ष है. वहीं,  दिव्यांग वर्ग के लिए आयु सीमा 42 वर्ष वर्ष है.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को एक हजार रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये तय किया गया है.


इस प्रकार करें आवेदन



  • इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाएं.

  • अब उम्मीदवार यहां How to Apply पर क्लिक करें.

  • इसके बाद उम्मीदवार संबंधित पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया को शुरू करें.

  • अब अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें.

  • इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर करें.


​​CBSE Term 2 Result 2022 Date: ​​केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ​इस दिन तक कर देगा टर्म 2 परीक्षा के नतीजों का ​ऐलान


​​SSC Answer Key 2022: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने जारी की CHSL टियर 1 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की, ऐसे करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI