SVPUAT Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ ने सहायक प्रोफेसर के पद पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट svpuat.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 18 अक्टूबर 2023 तय की गई है. इस अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं.  


ये भर्ती अभियान संस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 54 पद भरे जाएंगे. इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 55 फीसदी नंबर के साथ मास्टर डिग्री एवं SLET/ TET/ पीएचडी आदि पास किया हुआ होना चाहिए.


SVPUAT Recruitment 2023: उम्र सीमा


इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 40 साल तय की गई है.


SVPUAT Recruitment 2023: इतना देना होगा आवेदन शुल्क


इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के रूप में 1500 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 750 रुपये रखा गया है.  


SVPUAT Recruitment 2023: कैसे करें अप्लाई



  • स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट svbpmeerut.ac.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुलेगा.

  • स्टेप 4: उम्मीदवार उस पेज पर क्लिक करें और पंजीकरण करें.

  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार मांगी गई सभी डिटेल्स दर्ज  करें.

  • स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क जमा करें.

  • स्टेप 7: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.

  • स्टेप 8: अंत में अभ्यर्थी आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.


डायरेक्ट लिंक के जरिए करें आवेदन


यह भी पढ़ें- UPSC एग्जाम में सफल होने के लिए टाइम मैनेजमेंट जरूरी- IAS ने दी सलाह


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI