​SVNIT Recruitment 2023: नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए ये खबर जरूरी हो सकती है. सरदार वल्लभभाई राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके अनुसार संस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट svnit.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की शुरुआत बीते दिनों हो गई थी. जबकि आवेदन की लास्ट डेट अब करीब आ गई है. उम्मीदवार इसके लिए 24 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. जबकि हार्ड कॉपी जमा करने की लास्ट डेट 04 मई है.


इस भर्ती अभियान के माध्यम सरदार वल्लभभाई राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान से में असिस्टेंट प्रोफेसर के 50 पद पर भर्ती की जाएगी. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में पीएचडी डिग्री एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं व कार्य करने का अनुभव होना चाहिए.


आयु सीमा


आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 60 वर्ष निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में सरकारी निर्देश के तहत नियमानुसार छूट दी जाएगी.


ऐसे होगा चयन


इन पद पर उम्मीदवार का चयन प्रक्रिया शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव के आधार पर होगा. शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को स्क्रीनिंग टेस्ट / प्रेजेंटेशन / इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा. इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को शारीरिक रूप से फिट होना जरूरी है.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क


इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार को 1000 रुपये का शुल्क अदा करना होगा.


कैसे करें अप्लाई


भर्ती के लिए उम्मीदवार लास्ट डेट 24 अप्रैल 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार को आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जरूरी दस्तावेजों के साथ निर्धारित पते पर 04 मई से पहले भेजना होगा.


यह भी पढ़ें- ​Jobs 2023: इंजीनियर ट्रेनी के पद पर निकली वैकेंसी, आवेदन करने की अंतिम तारीख करीब, जल्द करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI