Maharaja Ganga Singh University Recruitment 2024: महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की ओर से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर कई पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं, जिनके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट mgsubikaner.ac.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 मार्च 2024 तय की गई है. जबकि अभ्यर्थी को भरे हुए आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी 22 मार्च 2024 तक जमा करनी होगी. इच्छुक उम्मीदवार लास्ट डेट निकलने के बाद अप्लाई नहीं कर सकेंगे.


इस भर्ती अभियान के जरिए महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में कुल 60 पद भरे जाएंगे. इनमें 11 पद प्रोफेसर के लिए, 22 पद एसोसिएट प्रोफेसर के लिए और 27 पद असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए तय किए गए हैं.


Maharaja Ganga Singh University Recruitment 2024: इतना देना होगा आवेदन शुल्क


इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. शुल्क के रूप में अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1500 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. जबकि आवेदन करने वाले
पिछड़ा वर्ग (गैर-क्रीमी लेयर)/अधिक पिछड़ा वर्ग (गैर-क्रीमी लेयर) के उम्मीदवारों को 1 हजार रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 500 रुपये है.


Maharaja Ganga Singh University Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन


आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mgsubikaner.ac.in के जरिए आवेदन पत्र भर दें. इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी को जरूरी डाक्यूमेंट्स के साथ एक लिफाफे में रख दें. लिफाफे पर उम्मीदवार जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं उसे मेंशन करें. इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को द रजिस्ट्रार, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, NH 11, जैसलमेर रोड, बीकानेर-334004 के कार्यालय पर भेज दें. आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी सबमिट करने की लास्ट डेट 22 मार्च को शाम 5 बजे तक है.


Maharaja Ganga Singh University Recruitment 2024: जरूरी डेट्स



  • ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 15 मार्च 2024

  • आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करने की लास्ट डेट: 22 मार्च 2024  


यहां क्लिक कर देखें नोटिफिकेशन


यह भी पढ़ें- Jobs 2024: रेलवे में निकली टेक्नीशियन के हजारों पद पर वैकेंसी, इस डेट से पहले कर लें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI