Assistant Professor Jobs 2023: यदि आप सहायक प्रोफेसर के पद पर नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने बीते दिनों एक भर्ती अधिसूचना जारी की थी, जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट बेहद करीब है. इस अभियान के लिए उम्मीदवार 25 जुलाई यानि कल शाम से पहले आवेदन कर लें.


ये है रिक्ति विवरण


अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के माध्यम से राजस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1913 पद भरे जाएंगे.  


जरूरी योग्यता


इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्ट-ग्रेजुएशन / एमफिल/ पीएचडी डिग्री के साथ यूजीसी की तरफ से आयोजित नेट/स्लेट/सेट परीक्षा पास होना चाहिए.


उम्र सीमा


अधिसूचना के अनुसार भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित की गई है.


ये है चयन प्रक्रिया


इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन प्रतियोगी परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.


कितनी मिलेगी सैलरी


जिन उम्मीदवारों का इन पद पर चयन होगा उन्हें 15,600 रुपये से लेकर 39,100 रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क


इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस अभियान के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपये का शुल्क प्रदान करना होगा.


कैसे करें आवेदन



  • स्टेप 1: अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए सबसे पहले आधिकारिक साइट पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर सम्बंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें.

  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.

  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • स्टेप 6: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र सबमिट करें.

  • स्टेप 7: इसके बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र डाउनलोड करें.

  • स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें.  


यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: AAI से लेकर RSMSSB तक यहां है सरकारी नौकरियों की भरमार, जानिए आप किसके लिए कर सकते हैं अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI