Assistant Professor Jobs 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए बेहद ही अच्छी खबर है. हरियाणा लोक सेवा आयोग की तरफ से असिस्टेंट प्रोफेसर के हजारों पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रोसेस जल्द शुरू हो जाएगी. उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आधिकारिक साइट hpsc.gov.in/en-us पर जाना होगा. आवेदन प्रोसेस 07 अगस्त से शुरू हो जाएगी और 27 अगस्त तक चलेगी. उम्मीदवार आवेदन करने के लिए यहां दिए गए स्टेप्स की मदद ले सकते हैं.
इस भर्ती अभियान के जरिए हरियाणा लोक सेवा आयोग असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 2424 पदों को भरेगा. आइए जानते हैं इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी पात्रता क्या है और उम्मीदवारों को कितना शुल्क देना होगा.
Assistant Professor Jobs 2024: योग्यता
हरियाणा लोक सेवा आयोग की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को संबधित विषय में मास्टर्स होना चाहिए. इसमें कम से कम 55 प्रतिशत अंक होने जरूरी है. साथ ही उम्मीदवार ने UGC या CSIR की तरफ से आयोजित होने वाला नेशनल एलजीबीटी टेस्ट पास किया हो. इसके अलावा पीएचडी पास उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Assistant Professor Jobs 2024: उम्र सीमा
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से लेकर 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.
Assistant Professor Jobs 2024: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 1 हजार रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवार और महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क भुगतान में कुछ प्रतिशत की छूट है. इन उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गई है.
Assistant Professor Jobs 2024: इस तरह करें आवेदन
- स्टेप 1: अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट hpsc.gov.in/en-us/ पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर मौजूद HPSC Assistant Professor Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार सभी डिटेल्स को भरें.
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- स्टेप 5: फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- स्टेप 6: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र को सबमिट कर दें.
- स्टेप 7: इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड करें.
- स्टेप 8: अंत में अभ्यर्थी इसका प्रिंट निकाल लें.
यहां क्लिक कर चेक करें Notification
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI