Jobs 2024: असिस्टेंट टीचरों के 1500 से ज्यादा पद निकली वैकेंसी, इस दिन से कर पाएंगे अप्लाई
UKSSSC Recruitment 2024: उत्तराखंड में जल्द ही सहायक शिक्षक के बम्पर पदों पर भर्ती की जाएगी. जिनके लिए उम्मीदवार जल्द आवेदन कर सकेंगे.
UKSSSC Jobs 2024: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर बम्पर पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. जिनके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की प्रोसेस जल्द शुरू हो जाएगी. उम्मीदवार इस अभियान के लिए 22 मार्च से आवेदन कर सकेंगे. जबकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 अप्रैल 2024 रखी गई है. उम्मीदवार आवेदन करने के लिए यहां दिए गए स्टेप्स की मदद ले सकते हैं.
ये भर्ती अभियान राज्य में 1,544 सहायक शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किया जा रहा है. उम्मीदवार 16 मार्च से 18 मार्च तक अपने आवेदन में सुधार कर पाएंगे. जबकि यूकेएसएससी सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2024 जुलाई में आयोजित की जाएगी.
UKSSSC Jobs 2024: आयु सीमा
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 वर्ष से लेकर 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
UKSSSC Jobs 2024: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन करने वाले सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 300 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि आवेदन करने वाले एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 150 रुपये का भुगतान करना होगा. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
UKSSSC Jobs 2024: इस तरह करें अप्लाई
- स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाएं
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- स्टेप 6: फिर उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें
- स्टेप 7: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें
- स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- Police Jobs 2024: कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर सहित 12 हजार पदों पर होगी भर्ती, जल्द कर सकेंगे अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI