AWES Recruitment 2024: यदि आप शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा मौका आया है. आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (AWES) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), प्रशिक्षित ग्रेजुएट टीचर (TGT) और प्राइमरी शिक्षक (PRT) के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अब ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट (OST) के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए AWES की आधिकारिक वेबसाइट awesindia.com पर जाएं. अभ्यर्थी इस अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 25 अक्टूबर 2024 तय की गई है.


पात्रता मानदंड


इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का संबंधित विषय में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना आवश्यक है, साथ ही बीएड, बीई/बीटेक, एमसीए (कंप्यूटर साइंस), एमएससी (मैथ्स), 2 वर्षीय डिप्लोमा या चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स भी पूरा किया होना चाहिए. अभ्यर्थी की आयु पदानुसार 29, 36, 40 या 57 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियम के अनुसार छूट दी जाएगी.



इतना देना आवेदन शुल्क


इस भर्ती में सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 385 रुपये जमा करना होगा, जिसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है.


कब होगा स्क्रीनिंग टेस्ट


ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट (OST) का आयोजन 23 और 24 नवंबर 2024 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. 25 नवंबर को रिजर्व डेट रखा गया है. भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को AWES की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है.



आवेदन की प्रक्रिया



  • स्टेप 1: सबसे पहले AWES की वेबसाइट awesindia.com पर जाएं.

  • स्टेप 2: होमपेज पर "Online Screening Test for Teachers 2024" के तहत रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी भरें.

  • स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन होने के बाद लॉगिन करके बाकी जानकारी भरें और आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें.

  • स्टेप 5: आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें.

  • स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.

  • स्टेप 7: अंत में अभ्यर्थी आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI