BSSC Stenographer Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. बिहार लोक सेवा आयोग ने 12वीं पास और आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार बीपीएससी राज्य में बम्पर पद पर भर्ती करेगा. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीदवार इस अभियान के लिए आधिकारिक साइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 01 जुलाई तय की गई है.
ये भर्ती अभियान राज्य में कुल 232 पद को भरेगा. जिनमें स्टेनोग्राफर और इंस्ट्रक्टर स्टेनोग्राफर के पद शामिल हैं.
जरूरी शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंटरमीडिएट और आईटीआई पास होना चाहिए.
आयु सीमा
अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 18 साल व अधिकतम उम्र वर्गानुसार 37/40/42 साल तय की गई है.
ऐसे होगा चयन
भर्ती के लिए यदि 40 हजार से ज्यादा आवेदन प्राप्त होंगे तो आयोग प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन करेगा. प्रारंभिक परीक्षा विभिन्न चरणों में आयोजित की जा सकती है. लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकृति की होगी. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवार व्यावहारिक परीक्षा में भाग लेना होगा.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करना होगा. भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को 540 रुपये का शुल्क देना होगा. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 135 रुपये रखा गया है.
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक साइट bssc.bihar.gov.in पर जाएं
- इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर वैकेंसी सेक्शन में जाएं
- अब उम्मीदवार सम्बंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें
- इसके बाद अभ्यर्थी जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करें
- अब उम्मीदवार जरूरी डिटेल भरें
- इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- अब उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर दें
- फिर उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें
यह भी पढ़ें- Jobs 2023: डिप्टी मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के पद पर निकली वैकेंसी, लाखों में मिलेगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI