BFUHS Recruitment 2020: बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंसेज भर्ती 2020: इन पदों पर जल्द करें अप्लाई
बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंसेज में सुपरिंटेंडेंट ग्रेड -| (एकाउंट्स), सीनियर असिस्टेंट (एकाउंट्स), एकाउंट्स क्लर्क, और एकाउंट्स ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी. अंतिम तिथि 29-01-2020.
BFUHS Faridkot Recruitment 2020: बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंसेज ने सुपरिंटेंडेंट ग्रेड – (एकाउंट्स), सीनियर असिस्टेंट (एकाउंट्स), एकाउंट्स क्लर्क, और एकाउंट्स ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करके पात्र उम्मीदवारों से आवेदन मांगा है. ऐसे उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हों वे अपना आवेदन अंतिम तिथि 29-01-2020 तक जरूर भेज दें.
रिक्तियों की संख्या: 06 पद
पदों का विवरण:
- सुपरिंटेंडेंट ग्रेड -I (एकाउंट्स) -01 पद (अनारक्षित)
- सीनियर असिस्टेंट (एकाउंट्स) -02 पद (01 पद अनारक्षित तथा 01 पद एससी अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित).
- एकाउंट्स क्लर्क -02 पद (01 पद अनारक्षित तथा 01 पद एससी अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित).
- एकाउंट्स ऑफिसर -01 पद (अनारक्षित)
पात्रता मापदंड:
शैक्षिक योग्यता:
- सुपरिंटेंडेंट ग्रेड -|(एकाउंट्स) पद के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता में यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से एमकॉम होना अनिवार्य है. + अतिरिक्त योग्यता के रूप में फाइनेंस में एमबीए.
- सीनियर असिस्टेंट (एकाउंट्स) ) पद के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता में यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से बीकॉम होना अनिवार्य है. + अतिरिक्त योग्यता के रूप में फाइनेंस में एमबीए.
- एकाउंट्स क्लर्क पद के लिए न्यूनतम शैक्षिक में योग्यता यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से बीकॉम होना अनिवार्य है. + टैली एकाउंटिंग की जानकारी.
- एकाउंट्स ऑफिसर पद के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता में यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से एमकॉम होना अनिवार्य है.
नोट:- शैक्षिक योग्यता के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आवेदक विज्ञापन का अवलोकन करें.
आयु की सीमा: आवेदक की अधिकतम आयु 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. तथा अधिकतम आयु की सीमा में छूट पंजाब सरकार के दिशा – निर्देशों के हिसाब से दी जाएगी.
परीक्षा शुल्क: परीक्षा शुल्क किसी राष्ट्रीयकृत बैंक द्वारा जारी डीडी के रूप में ही स्वीकार किया जाएगा जो कि रजिस्ट्रार, बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंसेज के नाम से देय हो.
- सुपरिंटेंडेंट ग्रेड -I (एकाउंट्स) एवं एकाउंट्स ऑफिसर पदों हेतु शुल्क-अनारक्षित के लिए 1500/-रुपये एवं एससी / एसटी के लिए 750/-रुपये मात्र. रखा गया है.
- असिस्टेंट (एकाउंट्स) एवं एकाउंट्स क्लर्क पदों हेतु शुल्क- अनारक्षित वर्ग के लिए 500/-रुपये जबकि एससी / एसटी वर्ग के लिए 250/-रुपये रखा गया है.
चयन प्रक्रिया: आवेदक विज्ञापन का अवलोकन करें.
वेतन:
- सुपरिंटेंडेंट ग्रेड -|(एकाउंट्स) और एकाउंट्स ऑफिसर -15600-39100+5400 जीपी.
- सीनियर असिस्टेंट(एकाउंट्स) और एकाउंट्स क्लर्क -10300 – 34800 +3200 जीपी.
आवेदन का प्रकार: आवेदन केवल ऑफलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे.
आवेदन भेजने का पता: अभ्यर्थी अपना आवेदन, अपने सभी प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रतियों को डीडी के साथ संलग्न कर निम्न पते पर भेज दें.
आवेदन फॉर्म पहुंचने का पता
सेवा में,
रजिस्ट्रार,
बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंसेज,
सादिक रोड, फरीदकोट, पंजाब.
ऑफिसियल वेबसाइट: अभ्यर्थी किसी भी जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI