बैंकिंग सेक्टर में नौकरी पाने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो, ये काम है सबसे जरूरी
Bank Exam Preparation: बैंक में क्लर्क में नौकरी पाना चाहते हैं तो शुरुआत से ही प्लान बनाकर आगे बढ़ें. इससे आपकी तैयारी भी समय से होगी और परीक्षा का स्ट्रेस भी नहीं होगा.
Bank Exam Preparation Tips: समय-समय पर अलग-अलग बैंकों की तरफ से भर्तियां निकाली जाती हैं. जिनमें सफलता पाने के लिए अच्छी तैयारी होना जरूरी है. अच्छी तैयारी करने के लिए सही रणनीति का होना आवश्यक है. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिन्हें फॉलो कर आप बैंक में नौकरी पाने के लिए बेहतर तैयारी कर सकते हैं, आइए जानते हैं.
अगर बात करें तो ज्यादातर भर्ती प्रक्रिया में दो भाग होते हैं- प्री और मेन्स. भाषा परीक्षा अनिवार्य है. प्री और मेंस पास करने के बाद इंटरव्यू देना होता है. प्री परीक्षा 70 अंकों की और एक घंटे की होती है. मुख्य परीक्षा 2 घंटे 40 मिनट की होती है और इसमें 120 अंक के सवाल आते हैं. इसमें क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, लॉजिकल और वर्बल रीजनिंग साथ ही कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी जैसे विषयों से सवाल आते हैं.
इस तरह कर सकते हैं तैयारी
सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर सिलेबस देखें. क्या पढ़ना है ये तय करने के बाद, कैसे पढ़ना है इस पर ध्यान दें. फिर, किन किताबों से पढ़ना है ये तय करें. स्टडी मैटेरियल बार-बार न बदलें और न ही इसे लेकर कंफ्यूज हों. किताबों और सिलेबस के बाद, टाइम टेबल बनाएं जो बताता है कि कौन सा विषय कितने समय में पूरा करना है. विषयों को समय सीमा दें और लॉन्ग-टर्म लक्ष्य निर्धारित करें जैसे कि कितने दिन में कौन सा टॉपिक पूरा करना है.
एक टाइम टेबल बनाने के बारे में सलाह देता है. छात्रों को सबसे पहले अपने लॉन्ग टर्म गोल पर ध्यान देना चाहिए और फिर शॉर्ट टर्म गोल पर आना चाहिए. इसके बाद छात्रों को यह तय करना चाहिए कि उन्हें हर दिन क्या पढ़ना है, एक हफ्ते में कौन से चैप्टर खत्म करने हैं और रिवीजन के लिए कौन सा दिन और घंटा रखना है. परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले अवधारणाओं को स्पष्ट करें. मॉक टेस्ट और भरपूर अभ्यास से अपनी प्रगति की जांच करें.
रीडिंग बहुत जरूरी है और करेंट अफेयर्स की जानकारी भी. इसके लिए रोज न्यूज पेपर पढ़ें. यह आपको दुनिया भर की घटनाओं से अपडेट रखेगा और आपकी जनरल नॉलेज भी बढ़ाएगा. साथ ही, यह आपकी भाषा और लेखन कौशल को भी बेहतर बनाने में मदद करेगा. तैयारी के बीच मॉक टेस्ट देकर अपने स्तर का मूल्यांकन करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI