REPCO Bank Peon Recruitment 2019: रेप्को बैंक ने अपनी शाखा में सब स्टाफ और चपरासी के 15 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. वे इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की है. वे इस पद पर आवेदन करने के पात्र हैं.  आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से भेजे जाने हैं. आवेदन पहुँचने की अंतिम तारीख 21 दिसंबर है. अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म रेप्को बैंक द्वारा निर्धारित फ़ॉर्मेट पर भरकर भेजें.  आवेदन फॉर्म का फ़ॉर्मेट रेप्को बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. अभ्यर्थी उसे यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है.


ये पद अनुबंध के आधार पर भरा जाएगा. यह अनुबंध दो वर्ष के लिए होगा. परन्तु इसे बढ़ाया जा सकता है.

कुल पदों की संख्या-15 पद

पदों का विवरण     

उप स्टाफ / चपरासी- 15 पद

शैक्षिक योग्यता-आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए. आवेदक को भारतीय नागरिक होना चाहिए.

आयु सीमा (30.11.2019 को)-अनारक्षित उम्मीदवार के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गई है. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के आवेदक को 3 वर्ष तथा एससी / एसटी वर्ग के आवेदक को 5 वर्ष की छुट प्रदान की जायेगी.

वेतनमान: 7500-8000 / -रुपये प्रतिमाह

आवेदन शुल्क

  • अनारक्षित / ओबीसी और अन्य के लिए- 150 / -रूपये

  • एससी / एसटी के लिए कोई शुल्क नहीं है.


महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि- 21 दिसंबर 2019

ऐेसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित फ़ॉर्मेट में पूरी तरह से भरकर तथा उसके साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न करके निम्नलिखित पते पर इस प्रकार भेजें कि आवेदन पत्र 21.12.2019 को या उससे पहले पहुँच जाए.

आवेदन पत्र भेजने का पता

सेवा में,

जनरल मैनेजर (एडमिन)

रेपको बैंक लिमिटेड

PBNo.1449

रेपको टावर, नंबर: 33

नॉर्थ उस्मान रोड, टी.नगर

चेन्नई - 600017

चयन प्रक्रिया: रेप्को बैंक में चपरासी के पद को भरने के लिए एक लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी. परीक्षा तिथि और समय बाद में घोषित किया जायेगा.

परीक्षा का स्थान: चेन्नई ( तमिलनाडु )

आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें 

ऑनलाइन आवेदन हेतु क्लिक करें 

आधिकारिक अधिसूचना 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI