Indian Bank Recruitment 2022: इंडियन बैंक द्वारा स्पोर्ट कोटा के तहत क्लर्क/ऑफिसरों के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.indianbank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 मई 2022 तय की गई है. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 अप्रैल से शुरू हो चुकी है.


ये है रिक्ति विवरण
जारी की गई आधिकारिक सूचना के मुताबिक इस भर्ती अभियान के तहत एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, क्रिकेट, हॉकी और वॉलीबॉल डिसिप्लिन के तहत 12 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.


शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती के तहत इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है.


आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से लेकर के 26 वर्ष के बीच में होनी चाहिए. वहीं, सरकारी नियमों के अनुसार अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की विशेष छूट प्रदान की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.


ऐसे होगा चयन
आपको बता दें कि इंडियन बैंक में स्पोर्ट्स कोटा के तहत इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग, ट्रायल और इंटरव्यू के अनुसार होगा.


इतना देना होगा शुल्क
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 400 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.


​​Bank Jobs 2022: इस बैंक में निकली क्लर्क के पदों पर वैकेंसी, ग्रेजुएट अभ्यर्थी जल्द करें आवेदन


यहां करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.indianbank.in पर जाकर के 14 मई 2022 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर पाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं.


​​Maharashtra CET Exam: महाराष्ट्र सीईटी परीक्षा 2022 की तारीखें स्थगित, ऐसे चेक करें शेड्यूल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI