PNB Recruitment 2022: अगर आप भी बैंक में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. देश की अग्रणी बैंकों में शामिल पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली है. इस अभियान के द्वारा ऑफिसर और प्रबंधक (Officer and Manager) के पदों को भरा जाएगा. पीएनबी में इस भर्ती अभियान के द्वारा 103 पदों को भरा जाना है. जिसके लिए उम्मीदवार 30 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाना होगा.
PNB Recruitment 2022: वैकेंसी डिटेल्स
पंजाब नेशनल बैंक द्वारा इस भर्ती अभियान के तहत ऑफिसर (अग्नि सुरक्षा) के 23 पद और प्रबंधक (सुरक्षा) के 80 पदों पर भर्ती की जाएगी.
PNB Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के तहत ऑफिसर (अग्नि सुरक्षा) पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में बीई की डिग्री होनी जरूरी है. वहीं, मैनेजर के पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना चाहिए.
PNB Recruitment 2022: आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 21 साल से 35 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी दिशा-निर्देश के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी.
PNB Recruitment 2022: ऐसे होगा चयन
इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा.
PNB Recruitment 2022: आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के अभ्यर्थियों को 59 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. जबकि अन्य सभी वर्गों के उम्मीदवारों को 1003 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.
IPS Success Story: दिल भारत में था, नौकरी विदेश में इसलिए सब छोड़कर IPS बन गईं पूजा