SBI CBO Recruitment 2022: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने कुछ समय पहले सर्किल बेस्ड ऑफिसर के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए थे. इन वैकेंसी पर भर्ती का कार्यक्रम काफी समय से चल रहा है और जल्द ही इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आने वाली है. इसलिए योग्य और इच्छुक होने के बावजूद अगर किसी वजह से आपने अभी तक आवेदन न किया हो तो अब कर दें. एसबीआई के सीबीओ पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 07 नवंबर 2022 है. जैसा कि आप देख सकते हैं आवेदन में बस थोड़ा ही समय बाकी है.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई
एसबीआई के इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – sbi.co.in
ये भी जान लें कि इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. लिखित परीक्षा का आयोजन 04 दिसंबर 2022 के दिन किया जाएगा. कैंडिडेट्स अपने कॉल लेटर इसी महीने या अगले महीने से डाउनलोड कर सकेंगे.
भरे जाएंगे इतने पद
एसबीआई की सीबीओ रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1422 पद भरे जाएंगे. इनमें से 1400 पद रेग्यूलर के हैं और 22 पद बैकलॉग की हैं. कुल मिलाकर 1422 पद भरे जाएंगे.
कौन कर सकता है अप्लाई
सीबीआई के इन पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए. जहां तक शैक्षिक योग्यता की बात है तो इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किए उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. इसके साथ ही इंटीग्रेडेट ड्यूल डिग्री वाले कैंडिडेट्स और मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड एकाउंटेंट, कॉस्ट एकाउटेंट किए उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं.
कितना है आवेदन शुल्क
इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए जनरल/ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 750 रुपए शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में कुछ नहीं देना है.
कैसे होगा सेलेक्शन
इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन ऑनलाइन एग्जामिनेशन, स्क्रीनिंग और इंटरव्यू राउंड के आधार पर होगा. आधिकारिक नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें. अप्लाई करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं.
यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी पाने के लिए यहां क्लिक करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI