SBI SCO Recruitment 2022: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. इसके अनुसार बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर भर्ती की जाएगी. उम्मीदवार आधिकारिक साइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. जबकि इन पद के लिए उम्मीदवार 20 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.

 

एसबीआई के इस भर्ती अभियान के जरिए असिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी मैनेजर और सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव के विभिन्न पद पर भर्ती की जाएगी.

 

योग्यता
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से बीई / बीटेक / एमसीए / एमएससी / एमटेक पास होना जरूरी है. योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

 

चयन प्रक्रिया
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा-सह-इंटरैक्शन के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा 8 अक्टूबर 2022 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एक सप्ताह पहले जारी किए जाएंगे।


आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इस भर्ती अभियान के लिए सामान्य / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन के तौर पर 750 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है.

 

इस तरह करें आवेदन


  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं

  • इसके बाद उम्मीदवार भारतीय स्टेट बैंक में नियमित और संविदा के आधार पर विशेषज्ञ संवर्ग अधिकारियों की भर्ती के लिए "ऑनलाइन आवेदन करें" लिंक पर क्लिक करें

  • अब उम्मीदवार रजिस्टर करें और पोर्टल पर लॉग इन करें

  • इसके बाद आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें

  • फिर सबमिट करें और भविष्य के लिए फॉर्म अपने पास सेव कर लें.


​​MPPSC Recruitment 2022: बीमा चिकित्सा अधिकारी और सहायक सर्जन के 74 पद पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन


​​​IAS Success Story: पढ़ाई में एवरेज रहे हिमांशु ने पहले ही प्रयास में पास की UPSC परीक्षा, जानें सफलता की कहानी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI