Visakhapatnam Cooperative Bank Recruitment 2022: बैंक में नौकरी करने की चाहत है तो आपके लिए अच्छी खबर है. विशाखापत्तनम को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने 30 पद पर भर्ती निकाली है. भर्ती के लिए उम्मीदवार 14 नवंबर से आवेदन कर सकेंगे. इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए उम्मीदवार 14 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं.


ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के जरिए 30 पद पर भर्ती होगी. जिनमें प्रोबेशनरी ऑफिसर/डिप्टी मैनेजर, आईटी प्रोफेशनल के पद शामिल हैं.


आवश्यक शैक्षिक योग्यता
नोटिफिकेशन के अनुसार इन पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय या समकक्ष पाठ्यक्रम में स्नातक की डिग्री पास होना चाहिए.


उम्र सीमा
भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की आयु 20 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए.


आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों को 1,000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.


इतनी मिलेगी सैलरी
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 45,590 रुपये प्रतिमाह तक का वेतन दिया जाएगा.


ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा प्रीलिम्स और मुख्य चरणों में आयोजित की जाएगी. प्रारंभिक परीक्षा कुल 100 अंकों के लिए 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों के साथ डेढ़ घंटे में लिखनी होगी. मुख्य परीक्षा दो पेपरों के लिए वस्तुनिष्ठ तरीके से आयोजित की जाएगी. पहले पेपर में 155 प्रश्नों में से 200 अंकों के लिए परीक्षा ढाई घंटे में आयोजित की जाएगी. दूसरे पेपर में 3 प्रश्न 50 अंकों के होंगे. परीक्षा 30 मिनट के अंतराल में लिखी जानी चाहिए. इसका मतलब है कि मुख्य परीक्षा कुल 250 अंकों में से 158 प्रश्नों की होगी और परीक्षा तीन घंटे में आयोजित की जाएगी.


यह भी पढ़ें-


​​UP Metro Recruitment 2022: मेट्रो में निकली बम्पर भर्तियां, यहां क्लिक कर फटाफट करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI