​NHB Jobs 2023: नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए बेहद  ही अच्छी है. नेशनल हाउसिंग बैंक (National Housing Bank) ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार एनएचबी में कई पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट www.nhb.org.in पर जाकर अप्लाई करना होगा. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 6 फरवरी तय की गई है. ये भर्ती अभियान नेशनल हाउसिंग बैंक में डिप्टी मैनेजर, मैनेजर, रीजनल मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर, जनरल मैनेजर सहित कुल 35 पद पर भर्ती की लिए आयोजित होगा.


ये है रिक्ति विवरण



  • डिप्टी मैनेजर (स्केल II)-10

  • रीजनल मैनेजर (स्केल IV)-8

  • मैनेजर (स्केल III)-6

  • असिस्टेंट जनरल मैनेजर (स्केल V)-5

  • प्रोटोकॉल ऑफिसर-2

  • डिप्टी जनरल मैनेजर (स्केल VI)-2

  • जनरल मैनेजर (स्केल VII)-1

  • चीफ इकोनॉमिस्ट-1


योग्यता
ये भर्ती अभियान अलग-अलग पद पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है. जिनके लिए आवेदन करने के लिए योग्यता भी अलग-अलग निर्धारित की गई है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.


उम्र सीमा



  • डिप्टी मैनेजर (स्केल - II): 23 वर्ष 32 वर्ष

  • मैनेजर (स्केल-III): 23 वर्ष 35 वर्ष

  • क्षेत्रीय मैनेजर (स्केल IV): 30 वर्ष 45 वर्ष

  • असिस्टेंट जनरल मैनेजर (स्केल - V): 32 वर्ष 50 वर्ष

  • डिप्टी जनरल मैनेजर (स्केल - VI): 40 वर्ष 55 वर्ष

  • जनरल मैनेजर (वेतनमान – VII): 40 वर्ष 55 वर्ष

  • चीफ इकोनॉमिस्ट: 62 वर्ष

  • प्रोटोकॉल ऑफिसर: 64 वर्ष


इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतन करना होगा. अभियान के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के तौर पर 175 रुपये  का शुल्क देना होगा.  अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.


इस लिंक पर क्लिक कर करें अप्लाई


यह भी पढ़ें-


​Police Recruitment 2023: पुलिस भर्ती बोर्ड ने निकाली हजारों पद पर वैकेंसी, इस दिन तक कर लें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI