Bank Of Baroda Recruitment 2023 Last Date: सरकारी नौकरी करने की इच्छा है और सेक्टर बैंकिंग का चुनना चाहते हैं तो बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली बंपर भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. बीओबी ने कुछ समय पहले वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेज डिपार्टमेंट के लिए एक्वीजिशन अधिकारी पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए थे. इनके लिए भर्ती का कार्यक्रम काफी समय से चल रहा है और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. इसलिए वे कैंडिडेट्स जो इच्छुक होने के बावजूद अभी तक फॉर्म न भर पाए हों, वे तुरंत अप्लाई कर दें. आवेदन करने की लास्ट डेट कल यानी 14 मार्च 2023 दिन मंगलवार है.
जानिए आवेदन से जुड़ी अहम जानकारियां
- इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से एक्वीजिशन ऑफिसर के कुल 500 पद भर जाएंगे.
- इस भर्ती प्रक्रिया के तहत देशभर में एक्वीजिशन ऑफिसर की नियुक्ति होगी.
- बैंक अपनी वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, बरेली, कानपुर, दिल्ली और पटना की ब्रांचेस में चुने गए एक्वीजिशन अधिकारी को पोस्टिंग देगा.
- बीओबी के एक्वीजिशन ऑफिसर पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना जरूरी है.
- इसके साथ ही उम्मीदवार के पास पब्लिक बैंक, प्राइवेट बैंक, फॉरेन बैंक, ब्रोकिंग फर्म, सिक्योरिटी फर्म, एसेट मैनेजमेंट कंपनीज में से किसी में काम करने का कम से कम एक साल का अनुभव भी होना चाहिए.
- इन पद के लिए एज लिमिट 21 से 28 साल तय की गई है.
- बीओबी के इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट और साइकोमेट्रिक टेस्ट के बाद होगा.
- मेट्रो सिटी में पोस्टिंग होने पर साल के 5 लाख रुपये और नॉन मेट्रो सिटी में पोस्टिंग होने पर साल के 4 लाख रुपये तक हर साल सैलरी मिलेगी.
- इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 600 रुपये शुल्क देना होगा.
- एससी, एसटी, महिला कैंडिडेट्स और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 100 रुपये देने होंगे.
- आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, इसके लिए bankofbaroda.in पर जाएं.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: SGPGI स्टाफ नर्स के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI