RBI & IDBI Bank Recruitment 2023: बैंक मैं नौकरी की तलाश है और अभी तक इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए हैं तो अब ऐसा कर लें. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और आईडीबीआई बैंक में निकली भर्तियों के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट आज यानी 20 जून 2023 दिन मंगलवार है. आज के बाद एप्लीकेशन लिंक बंद हो जाएगा. दोनों ही पद के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, इसके लिए आपको संबंधित बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा. शॉर्ट में जानकारी यहां देख सकते हैं और डिटेल जानने के लिए नोटिस चेक कर सकते हैं.


आईडीबीआई बैंक भर्ती 2023


आईडीबीआई बैंक में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पद पर भर्ती निकली है. कुल 136 पद भरे जाएंगे. इनमें से 84 पद मैनेजर ग्रेड बी के हैं, 46 पद असिस्टेंट जनरल मैनेजर ग्रेड सी के हैं और 6 पद डिप्टी जनरल मैनेजर ग्रेड डी के हैं. आवेदन करने के लिए idbibank.in पर जाना होगा.


आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 200 रुपये देने होंगे. योग्यता संबंधित अन्य डिटेल जानने के लिए इस नोटिस के लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.


आरबीआई रिक्रूटमेंट 2023


आरबीआई ने कुछ समय पहले लीगल ऑफिसर, मैनेजर (टेक्निकल-सिविल), असिस्टेंट मैनेजर (राजभाषा) और लाइब्रेरी प्रोफेशनल के पद पर भर्ती निकाली थी. इनके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज है. केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए opportunities.rbi.org.in पर जाएं.


इन पद पर सेलेक्शन परीक्षा के माध्यम से होगा, जिसका आयोजन 23 जुलाई 2023 के दिन किया जाएगा. इसके बाद इंटरव्यू आयोजित होंगे. कुल 12 पद पर भर्ती होनी है. आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 600 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा.


यहां क्लिक करके देखें नोटिस


यह भी पढ़ें: बिहार में निकले कॉन्सटेबल के 21 हजार से ज्यादा पद पर शुरू हुए आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI