(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bank Recruitment 2022: बैंक में निकली आईटी प्रोफेशनल के पदों पर वैकेंसी, 7 जुलाई तक करें आवेदन, जानें डिटेल्स
BOB IT Professional Recruitment 2022: बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने आईटी प्रोफेशनल के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जानें वैकेंसी डिटेल्स..
Bank Recruitment 2022: बैंक में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने आईटी प्रोफेशनल के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार BOB IT Professional Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 17 जून शुरू हो गई है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 जुलाई 2022 है.
वैकेंसी डिटेल्स
आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (डाटा साइंटिस्ट) के 2 पद, असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (डाटा साइंटिस्ट) के 6 पद, डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (डाटा इंजीनियर) के 2 पद और असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (डाटा इंजीनियर) के 4 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और फिर उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
जानें शैक्षणिक योग्यता
बैंक ऑफ बड़ौदा में आईटी प्रोफेशनल के इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए.
जानें आयु डिटेल्स
डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 28 साल से 35 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं, असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 25 साल और अधिकतम आयु 32 साल निर्धारित की गई है. विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
जानें आवेदन शुल्क
इसके लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा. जबकि, अन्य उम्मीदवारों को केवल 100 रुपए देना होगा. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI